ICC Champions Trophy: इस महीने की 19 तारीख से वर्ल्ड की 8 बेस्ट टीमें पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने उतरेगी। हालांकि आगामी टूर्नामेंट से पूर्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल इस समय कप्तान पैट कमिंस समेत टीम के 3 खिलाड़ी चोट का सामना कर रहे हैं।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से चंद दिनों पहले टीम के एक धुरंधर ऑलराउंडर ने संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
ICC Champions Trophy: धुरंधर ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के 35 वर्षीय ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल था। हालांकि आगामी टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया।
टी20 व फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अधिक से अधिक खेलने के चलते स्टॉइनिस ने 50 ओवर के फॉर्मैट को टाटा बाय-बाय कर दिया। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 ओडीआई में 1495 रन बनाने के अलावा 48 विकेट भी चटकाए।
ICC Champions Trophy: पैट कमिंस समेत ये 3 खिलाड़ी चोटिल
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। इनमें कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श शामिल हैं। बता दें कि कमिंस और हेजलवुड को टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तो वहीं मार्श को बिग बैश लीग के दौरान चोट आई थी।
Read More Here: