ICC Champions Trophy: पाकिस्तान और दुबई में अब से चंद दिनों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। बता दें कि उनके सभी मुकाबले यहीं खेले जाएंगे। वह पाकिस्तान ट्रैवेल नहीं करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से ठीक पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के एक युवा खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

ICC Champions Trophy: टूर्नामेंट से पहले चोटिल हुए ये खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत करने दुबई पहुंची है। 20 फरवरी को वह टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेगी। बांग्लादेश के साथ उनकी भिड़ंत होने वाली है। वहीं पाकिस्तान के साथ महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में ही आयोजित किया जाएगा।

आगामी टूर्नामेंट से पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल चोटिल हो गए हैं। दरअसल 23 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं टखने में इंजरी हुई है। मुंबई का ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

ICC Champions Trophy: पहले 15 सदस्यीय टीम का थे हिस्सा

पिछले महीने जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान किया था, उस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल का भी नाम शामिल था। हालांकि इंग्लैंड सीरीज के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम घोषित की गई। यहां यशस्वी की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली। दूसरी तरफ भारतीय ओपनर को नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया।

Read More Here:

Champions Trophy Live: भारत में लोग यहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच, जानें फोन व टीवी पर कहां टेलिकास्ट होंगे मुकाबले

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया बयान, बताया किस तरह खेलेगी टीम इंडिया