Budget Room Heaters Under 1000 : इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस कड़ाके की सर्दी में हीटर की आवश्यकता तो सभी को पड़ती ही है। अगर आप भी इस सर्दी हीटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यहां हम काफी बेहतर जानकारी देंगे। जी हां सर्दी के इस मौसम में लोग अपने शरीर में गर्मी लाने के लिए हीटर खरीदना चाहते हैं। बहुत से लोग तो सिर्फ रूम हीटर इसलिए खरीदने से पीछे हट जाते हैं कि यह बहुत महंगा होगा। अगर आप भी हीटर (Room Heater) खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको पीछे हटने की कोई जरूरत नहीं। जी हां अब आपके बजट में ही आपको एक बेहतरीन और शानदार हीटर मिल जाएगा। इस समय बाजार में ₹1,000 से भी कम कीमत के रूम हीटर उपलब्ध है। अगर आप भी अपने लिए हीटर (Room Heater) खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी काफी बेहतर साबित होगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन रूम हीटर के बारे में जानकारी देंगे, जो न सिर्फ आपके बजट के अनुरूप और किफायती साबित होंगे, बल्कि इस भीषण सर्दी के मौसम में वह आपके लिए काफी आरामदायक भी रहेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

NOVA ISI Mark NH 1235 Fan Room Heater

अगर इस भीषण सर्दी में आप भी गर्मी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए नोवा कंपनी की तरफ से बेहद सस्ते और किफायती दामों पर रूम हीटर पेश किए गए है। जी हां आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना चल रहा है। अगर आप यह हीटर (Room Heater) फ्लिपकार्ट पर खरीदते हैं तो आपको इस पर पूरे 64% तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आपके लिए यह हीटर मात्र ₹999 का ही रह जाएगा, जबकि MRP पर नजर डालें, तो इस हीटर की MRP 2,799 रुपए है। इस हिसाब से देखें तो आपको यह हीटर बहुत ही सस्ते और किफायती दामों पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसलिए मौके का फायदा उठाने से मत चूकिए, ऐसा ना हो कि यह ऑफर आपके हाथों से निकल ही जाए।

Sansui SQH800 SQH800 Quartz Room Heater

अगर दूसरे रूम हीटर के बारे में बात करें, तो इस लिस्ट का दूसरा हीटर (Room Heater) कंपनी द्वारा पेश किया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर आपको बहुत ही किफायती दामों पर मिल रहा है। जी हां कंपनी की तरफ से यह हीटर 1,999 रूपए में पेश किया गया था, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह हीटर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ सिर्फ 899 रुपए में ही मिल रहा है। अगर इस हीटर की कीमत पर नजर डालें तो आपको कंपनी की तरफ से 55% का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो कि इस कड़ाके की सर्दी में आपके लिए बेस्ट डील साबित होगी।

Longway Magma 2000 W With ISI Approved Fan Room Heater

अब बात करते हैं इस लिस्ट के सबसे आखरी हीटर (Room Heater) के बारे में। यह आपको बहुत ही कम और किफायती दामों पर मिल रहा है। इस हीटर को कंपनी द्वारा 1,899 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह हीटर आपको फ्लिपकार्ट पर 799 रूपए में ही मिल रहा है। इसके साथ-साथ आपको इस हीटर पर 57% की जबरदस्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वही आपको इस हीटर में ओवरहेड प्रोटेक्शन भी नजर आ रहा है जो इस ऑप्शन को बहुत ही सेफ और सुरक्षित बनता है।

रूम हीटर चलाते समय ध्यान देने योग्य बातें

अगर आप इस सर्दी के मौसम में अधिक से अधिक रूम हीटर का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपकी स्किन ड्राई हो जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि अधिक समय तक हीटर के सामने बैठे रहने से आपको सांस लेने में भी दिक्कत होने लगेगी। इसके साथ-साथ आपको कमरे में भी घुटन का एहसास हो सकता है। हालांकि अगर आप चाहते हैं कि आपको इन समस्याओं का सामना न करना पड़े तो इसके लिए आपको अपने रूम में एक पानी की बाल्टी रखनी चाहिए।

Read more :-3GB Daily Data Plans : Airtel, Jio और Vi यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 3GB डेली डेटा वाले यह जबरदस्त रिचार्ज प्लान आए सामने