Increasing Crime : शादी का निमंत्रण मिलना तो बहुत ही खुशी की बात है। और आजकल के इस डिजिटल जमाने में तो व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड (whatsapp wedding card) भेजना एक प्रथा बन चुकी है। जी हां आजकल लोग अधिकतर शादी के कार्ड व्हाट्सएप पर ही भेज देते हैं लेकिन साइबर अपराधियों ने इसे भी निशाना बना लिया। जी हां आजकल देश में भ्रष्टाचार इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है।
जी हां एक साधारण से वेडिंग कार्ड की आड़ में यह साइबर अपराधी आपके बैंक खातों को निशाना बना रहे हैं। अगर आप जरा सा भी चूक गए तो आप भी इस फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं
cyber crime बना रहे निशाना
आजकल व्हाट्सएप पर न्योता भेजने का फैशन बन गया है। भारत में अधिकतर देखा जाता है कि जो भी चीज पॉपुलर हो जाती है, उनके नाम पर ठगी शुरू हो जाती है। अब जैसे की वेडिंग इन्विटेशन को लेकर ही स्कैम हो रहा है। साइबर ठग लोगों को शादी का न्योता व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं। लेकिन वास्तव में यह एक इनविटेशन कार्ड नहीं बल्कि एक APK यानी एंड्रॉयड एप्लीकेशन फाइल है।
शादी के कार्ड की आड़ में APK फाइल से ठगी
व्हाट्सएप पर भेजी जाने वाली यह फाइल देखने में साधारण वेडिंग कार्ड जैसी ही लगती है। लेकिन असल में यह एक APK फाइल होती है, जिसे खोलते ही आपके फोन में खतरनाक मैलवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं। यह मैलवेयर आपके फोन की समस्त जानकारियां विशेष रूप से वित्तीय डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, OTP और पिन नंबर सभी हैकर्स तक पहुंचा देते हैं।
जी हां साइबर ठग लोगों को इनविटेशन कार्ड के नाम पर APK फाइल भेज रहे हैं। जिस पर क्लिक करने के बाद लोगों के फोन में एक ऐप इंस्टॉल हो रहा है, और यही ऐप लोगों की जासूसी कर पूरी जानकारी हैकर्स तक पहुंचाता है।
कैसे फैलती है यह फाइल
इस अपराध को बढ़ाने के लिए स्कैमर्स एक नकली शादी का कार्ड (wedding card) तैयार करते हैं, जिसे वह व्हाट्सएप के माध्यम से मासूम जनता तक पहुंचाते हैं। बहुत से लोग इतने नासमझ होते हैं, कि वह स्कैमर्स की यह चाल समझ ही नहीं पाते, और शादी के इस कार्ड को बिना किसी शक के अपने फोन पर डाउनलोड कर लेते हैं। जब यह फाइल इंस्टॉल हो जाती है, तो फिर बैकग्राउंड में काम करना शुरू कर देती है। यूजर को इसका एहसास उस समय होता है जब उसके बैंक खाते से पैसे निकल चुके होते हैं।
लोगों को किया अलर्ट
अभी कुछ दिन पहले ही इस साइबर अपराध को लेकर हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम के डीआईजी, सीआईडी, आईपीएस मोहित चावला द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है। स्कैमर्स अब व्हाट्सएप पर APK फाइल के रूप में शादी का निमंत्रण भेजते हैं। भोली भाली जनता स्कैमर्स के इन इरादों को नहीं समझ पाती और यह कार्ड डाउनलोड कर लेती है। फाइल डाउनलोड करते ही फोन में मैलवेयर एक्टिव हो जाता है। जैसे ही यूजर्स के फोन में एक मैल वेयर एक्टिव हो जाता है, फिर साइबर स्कैमर्स फोन से मैसेज भेज सकते हैं। निजी डेटा चुरा सकते हैं। यहां तक की बिना फोन मलिक की जानकारी के उसके बैंक अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते है।