IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रहा है. आपको बता दे कि भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जहां एक तरफ देखा जाए तो 19 साल के युवा बल्लेबाज को टीम में मौका मिला है.

वहीं 3 साल बाद एक दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है. आपको बता दे कि सीरीज (IND vs AUS) पर अपना कब्जा जमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा जोखिम लेते हुए बदलाव किया है और उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया है.

IND vs AUS: इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी

3 साल बाद तेज गेंदबाज झाएं रिचर्डसन को टीम में मौका मिला है. वही सीन एबट की भी टीम में वापसी हुई है. आखरी 2 टेस्ट के लिए तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शामिल किया है. वही चोटिल होने के चलते जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिनकी जगह पर अब स्कॉट पोलैंड को मौका दिया जाएगा.

वहीं इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम 19 साल के युवा बल्लेबाज का है, जिन्हें नेथन मैक्सविनी को ड्रॉप करके टीम में शामिल किया गया है और वह सैम कोंस्टास है जिन्हें भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

दरअसल इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में मौका पाया है. वही डेब्यू के दो मैच बाद ही मैक्सविनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में अपनी तरफ से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एक मजबूत टीम को तैयार किया है.

मेलबर्न IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पेट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), सिन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुसैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Read Also: IndiGo vs Mahindra: महिंद्र इलेक्ट्रिक के खिलाफ कोर्ट में पहुंची इंडिगो, ट्रेडमार्क को लेकर मचा है बवाल