IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रहा है, जहां तीसरा मुकाबला ड्रॉ होने के बाद और इसके दो मैच बचे हुए हैं. देखा जाए तो इस मुकाबले को जीत कर दोनों ही टीम चाहेगी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाएं.

यही वजह है कि अब गाबा टेस्ट में ड्रां के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के लिए बेकरार है. यही वजह है कि मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है और ओपनर के तौर पर अस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देने का फैसला लिया है, जिस कारण मेलबर्न में अब टीम इंडिया की नई परीक्षा होने वाली है.

IND vs AUS: इस खिलाड़ी को मिली जगह

मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंसटास को मौका दिया गया है. अभी तक इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला. पहली बार उन्हें भारत के खिलाफ मौका दिया जा रहा है. आपको बता दे के घरेलू क्रिकेट में भी यह खिलाड़ी केवल 11 ही मैच पुराना है.

इसके बावजूद भी नेथन मैक्सिवनी की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम ने इन्हें मौका देने का फैसला लिया है. आपको बता दे की मैक्सिवनघ को ब्रिस्बेन टेस्ट (IND vs AUS) की पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में केवल चार रन बनाते हुए देखा गया. इसके बाद हीं ऐसा लग रहा था कि उन्हें बाहर किया जा सकता है और मैनेजमेंट ने यही किया. घरेलू क्रिकेट में शानदार करने वाले सैम को अब मौका दिया जा रहा है.

मेलबर्न टेस्ट IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पेट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), सिन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुसैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Read Also: Jay Shah ICC Chairman: ICC के सबसे युवा अध्यक्ष बने जय शाह, जाने 15 साल में कैसे बने क्रिकेट वर्ल्ड के शक्तिशाली इंसान