IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल मच गया. उन्हें आउट दिए जाने पर काफी ज्यादा विवाद शुरू हो गया और यह विवाद 71वें ओवर (IND vs AUS) की पांचवीं गेंद पर हुआ. उसके बाद गेंद विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों में चली गई और फिर अपील होने के बाद मैदानी अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को नॉट आउट करार दिया,

जिसके बाद पैट कमिंस ने डीआरएस का सहारा लिया. उसके बाद रिप्ले में देखा गया कि गेंद विकेटकीपर के पास जाने से पहले थोड़ी मुडी़ थी और फिर तीसरे अंपायर ने महसूस किया की गेंद जायसवाल के दस्ताने से लगने के बाद मुड़ी थी जिस कारण उन्होंने आउट दिया. अब इसे लेकर बीसीसीआई ने जायसवाल का समर्थन किया है.

IND vs AUS: BCCI ने रखा ये तर्क

यशस्वी जायसवाल ने जब लेफ्ट साइड में शॉट खेलने की कोशिश की तो वह उसमें पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए, जिस कारण उन्हें आउट दे दिया गया लेकिन अब यशस्वी जयसवाल का समर्थन बीसीसीआई ने किया है. बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का कहना है कि वह स्पष्ट रूप से आउट नहीं थे थर्ड अंपायर (IND vs AUS) को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही है.

फील्ड अंपायर को ओवर रूलिंग देते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए थे. आपको बता दे कि आस्ट्रेलिया ने जब रिव्यू लिया तो सारा का सारा फैसला पलट गया और ऑस्ट्रेलिया में थर्ड अंपायर के इसी फैसले पर हंगामा मच गया और काफी ज्यादा बवाल भी हो गया. यशस्वी जयसवाल खुद भी अपने विकेट गिरने पर नाराज नजर आए और अंपायर से बहस करके पवेलियन चले गए. यहां भारत को 140 रन पर सातवा झटका लगा था.

बेहद नाराज है क्रिकेट फैंस

वही रोहित शर्मा ने जायसवाल के विकेट पर किसी तरह का विवाद नहीं किया, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया, लेकिन आंखों से ऐसा लग रहा था की गेंद उसे छूकर निकली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (IND vs AUS) का कहना है कि उसने गेंद को हिट किया है.

ऐसा साफ पता चल रहा है हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा. आपको बता दे कि अब इस पूरे मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक थर्ड अंपायर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Read Also: WTC Final: मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अब सिडनी में करना होगा ये कमाल