IND vs BAN Live: टीम इंडिया बांग्लादेश के विरुद्ध आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ।

नजमल हसन शांटो की अगुवाई वाली टीम ने पहले खेलते हुए अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि उनका स्कोर 50 रनों तक भी नहीं पहुंचा है। भारत बनाम बांग्लादेश लाइव (IND vs BAN Live) स्कोर पर आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

IND vs BAN Live: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत

IND vs BAN Live

गुरुवार 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Live) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-2 में आमने-सामने है। टॉस हुआ और बांग्लादेश के पक्ष में गया। कप्तान नजमल हसन शांटो ने पहले बैटिंग करना मुनासिब समझा। पहले खेलने उतरी इस टीम ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला विकेट गंवाया।

मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार को शून्य के स्कोर पर चलता किया। वहीं अगले ओवर में कप्तान शांटो हर्षित राणा के शिकार बने। बाएं हाथ के ये बैटर अपना खाता नहीं खोल सके। मेंहदी हसन मिराज भी 5 रन बनाकर शमी के दूसरे विकेट बने। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर की लगातार दो गेंदों पर तनिजद हसन और मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा।

IND vs BAN Live: 100 रनों तक भी पहुंचना मुश्किल

बांग्लादेश ने टीम इंडिया के विरुद्ध मैच में महज 35 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। उनकी ओर से ओपनर तनजिद हसन ने सबसे अधिक 25 रनों का योगदान दिया। वहीं तीन खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं हर्षित राणा के खाते में एक विकेट आया।

Read More Here:

Sahil Khan Wedding: फिटनेस आइकन ने अपने से 26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, जानें कौन हैं साहिल खान की दूसरी बीवी एलेक्जेंड्रा

Mahakumbh 2025: महिलाओं की निजता का उल्लंघन, महाकुंभ में नहाती हुई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं लीक