IND vs ENG: बीते दिन 22 जनवरी 2025 (बुधवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया जोकि नतीजा टीम इंडिया के हित में देखने को मिला। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का ही बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने अंग्रेजों को औकात दिखाई। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 खिलाड़ियों को लेकर बात करेंगे, जिन्होंने पहले ही मैच में धूम मचाई।

IND vs ENG: ये हैं वो 3 घातक खिलाड़ी जिन्होंने अंग्रेजो को औकात दिखाई

#) अर्शदीप ने भी लिए 2 विकेट

भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में अर्शदीप ने एक नया कारनामा किया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 2 विकेट चटकाए। डकैत का विकेट लेते हुए अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 97 विकेट लिए, जोकि सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। पहले युजवेंद्र चहल 96 विकेट लेकर पहले पर मौजूद है।

#) वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट

IND vs ENG के मैच में वरुण चक्रवर्ती ने भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत की तरफ रुख दी। उन्होंने 5.80 की इकोनॉमी से 23 रन लूटकर 4 ओवरों में 3 विकेट चटकाए। इस वजह से मेहमान टीम मात्र 132 ही रन बना पाई। इस वजह से टीम इंडिया को लक्ष्य अर्जित करने में बड़ी आसानी हुई।

#) अभिषेक शर्मा ने खेली जबरदस्त पारी

टीम इंडिया के युवा बल्लेलबाज अभिषेक शर्मा ने पहले ही टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी। अभिषेक ने 79 रनों की शानदार इनिंग खेली। इसमें 5 चौके और 8 छक्के सुमार थे। उनकी तुलना युवराज सिंह से की जा रही है, क्योंकि उन्होंने जबरदस्त गगनचुम्मी छक्के जड़े।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने बनाया खास रिकॉर्ड, बुमराह और शमी भी नहीं कर पाए यह कारनामा