चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच टी20 और वन्डे सीरीज खेली जाएंगी। आपको बता दें कि BCCI के द्वारा कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया था, जिसका नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX में 17 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में मिलेंगे जोरदार आयटम्स

आपको बता दें कि आज (18 जनवरी 2025) को चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चुनाव हो गया। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वन्डे सीरीज में खेलने वाले 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को लेकर भी सिलेक्टर्स ने घोषणा कर दी है।

इंग्लैंड के खिलाफ वन्डे सीरीज में ज्यादातर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम नजर आ रहे हैं। सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है। चयनकर्ताओं ने वन्डे सीरीज में अनुभवी खिलाड़ियों को लेने की सबसे बड़ी वजह यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छा अभ्यास हो जाएगा। साथ ही प्लेयर्स कमजोर चीजों पर अभ्यास करके मजबूत कर पाएंगे।

वैसे IND vs ENG वन्डे सीरीज के कुलमिलाकर तीन मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 6 फरवरी 2025 को पहला वन्डे मुकाबला खेला जाएगा। इस वजह से BCCI ने आधिकारिक रूप से ODI सीरीज को लेकर 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तान और सुभमण गिल उपकप्तान रहेंगे। साथ ही गंभीर चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है जोकि चैंपियंस ट्रॉफी तक रिकवर करके वापिस करेंगे।

IND vs ENG वन्डे सीरीज के लिए आधिकारिक 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

ये भी पढ़े: Virat Kohli ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, रचा अनोखा इतिहास