IND vs ENG: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे की मेजबानी कर रहा है। इस धमाकेदार मुकाबले की बात करें तो एक पारी का खेल हो चुका है। टीम इंडिया ने पहले खेलकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धुआंधार पारियों को जाता है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से भारत की इनिंग का लेखा जोखा जानेंगे।

IND vs ENG: भारत ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Shubman Gill

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के तहत आखिरी मैच में आमने-सामने है। इंग्लैंड के कैप्टन जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए मेन इन ब्लू ने 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। रोहित शर्मा महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन ठोके, जिसमें 14 चौके व 3 छक्के शामिल थे। वहीं कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए 55 बॉल पर 52 रनों का योगदान दिया। इंडियन टीम ने 50 ओवर में 356 रनों का स्कोर खड़ा किया।

IND vs ENG: इन बल्लेबाजों का भी योगदान अहम

टीम इंडिया के लिए तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अच्छी वह उपयोगी पारियां खेली। श्रेयस ने अपने लाजवाब फॉर्म को बरकरार रखते हुए 64 गेंदों पर 78 रन जड़े। वहीं विकेटकीपर बैटर केएल ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए।

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

ICC Champions Trophy: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, आगामी टूर्नामेंट से बाहर हुए धुरंधर क्रिकेटर, जानें किसे मिलेगी जगह