IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 22 जनवरी 2025 को अपनी पलटन के साथ ईडन गार्डन कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला खेलेंगे।
ये भी पढ़े: IPL 2025: आईपीएल की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब से शुरू होगा इंडिया का यह त्यौहार
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से टी20 के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान किया था, जिसमें ज्यादातर युवाओं को जगह मिली थी और बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इस वजह से आगामी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में किन 11 युवा खिलाड़ियों को जगह मिलेंगी। उसको लेकर रिपोर्ट सामने आई हैं।
गैरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी होंगी। IND vs ENG मैच में पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मिडल ऑर्डर की बात करते हैं, तो सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या समेत नितीश कुमार रेड्डी बेहतरीन विकल्प होंगे। गेंदबाजी में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के नाम सुमार है।
इस वजह से युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल IND vs ENG सीरीज में मेहमान टीम को कांटे की टक्कर देगा। खैर, आधिकारिक रूप से प्लेइंग 11 को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह 11 खिलाड़ियों को संभावित रूप से जगह मिलने वाली हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा है।
IND vs ENG के पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर एक नजर
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए आधिकारिक रूप से प्लेइंग 11 को लेकर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह जानकारी लेखक ने अपनी राय पर दी है।