IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच 22 जनवरी 2025 से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का आरंभ होने जा रहा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड मेहमान टीम होने वाली है। साथ ही जोस बटलर (Jos Butler) की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को कांटे की टक्कर दी है।
ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
गैरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कुलमिलाकर 24 मैच खेले गए हैं। इसमें से 13 मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी हैं। साथ ही इंग्लैंड ने 11 मैचों में बाजी मारी हैं। इंडिया को 11 में शिकस्त मिली हैं। वहीं, इंग्लैंड को 13 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। भारत ने होम टाउन में 6 बार जीत दर्ज की हैं। साथ ही इंग्लैंड ने 5 बार बाजी मारी हैं।
वैसे बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 3-1 से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में उछाल मारा हैं। टी20 सीरीज को लेकर भारतीय प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट्स से सन्यास ले लिया हैं। टी20 सीरीज को लेकर अलग-अलग प्रकार की खबरे देखने को मिल रही हैं।
आपको बता दें कि दिग्गज खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया जा रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, क्योंकि 19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैंपियंस टॉफी 2025 की शुरुआत होंगी।
हालिया में आधिकारिक रूप से टी20 सीरीज को लेकर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन चयनकर्ताओं के द्वारा दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। साथ ही नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार के नेतृत्व में टी20 में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने की उम्मीद है।
IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम
सुरकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवती, जितेश शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा।