भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बिच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला काफी प्रभावित करने वाला रहा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ओर से आकर्षक प्रदर्शन देखने मिला। वैसे मेहमान टीम को पहले ही मुकाबले में शिकस्त देते हुए टीम इंडिया का आत्मविश्वास दोगुना हो गया है।

ये भी पढ़े: ICC Champions Trophy से पहले सामने आया जर्सी कांड, टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता के ईडन गार्डन पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जोकि उनके पक्ष में नजर आया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर इंटरनेशन टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया

आपको बता दें कि जवाबी में टीम इंडिया (Team India) ने 12.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। इसी के साथ पहले ही टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की और 1-0 की बढ़त ली है। दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।

IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

IND vs ENG मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 232.35 के औसतन स्कोर से खेलते हुए 34 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने 5 चौके और 8 गगनचुम्मी छक्के लगाए। टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक ने पहले ही मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। वो आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए थे, जिस वजह से शतक लगाने में नाकामयाब रहे।दरअसल, पिछले लंबे समय से अभिषेक शर्मा का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़े: "मैंने अपने सभी कप्तानों......"- LSG के नए कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा, बांधे तारीफों के पुल