IND vs PAK Dream 11 Prediction: तमाम क्रिकेट प्रेमियों को 23 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहेगा। दरअसल इस दिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

दोनों ही टीमों ने आगामी मुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है। जहां एक तरफ टीम इंडिया पहले मैच में जीत के साथ पाक के खिलाफ उतरेगी, वहीं दूसरी तरफ हार के बाद मेजबान टीम के हौसले पस्त होंगे। आगे इस रिपोर्ट में हम भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 (IND vs PAK Dream 11 Prediction) के अलावा पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आदि पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

IND vs PAK Dream 11 Prediction: हेड टू हेड में ये टीम आगे

IND vs PAK Dream 11 Prediction

भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच भरपूर देखने को मिलेगा। ये दोनों ही टीमें वनडे इंटरनेशनल में कुल 135 दफा एक दूसरे से भिड़ी हैं। इनमें 73 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम ने 57 मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इनका 5 दफा आमना-सामना हुआ है।

पाकिस्तान ने 3 मैचों में भारत को हराया है। वहीं भारतीय टीम की झोली में 2 जीत आई है। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से पाक टीम आगे चल रही है। दुबई के मैदान पर यह मैच खेला जाएगा। यहां बल्लेबाजी काफी मुश्किल दिखी है। वहीं गेंदबाजों के लिए यहां की पिच पर काफी मदद है।

IND vs PAK Dream 11 Prediction: इन्हें दें फैंटेसी टीम में जगह

भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 (IND vs PAK Dream 11 Prediction) की बात करें तो टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपे। वहीं उपकप्तान की भूमिका में मोहम्मद शमी को रखें। बल्लेबाजों की अगर बात करें तो भारत की ओर से शुभमन गिल और विराट कोहली को जगह दें।

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और सलमान आगा को शामिल करें। मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में अपनी फैंटेसी टीम में जगह दें। हार्दिक पांड्या और खुशदिल शाह ऑलराउंडर के लिए बेहतर विकल्प हैं। गेंदबाजी में नसीम शाह और हर्षित राणा को रख सकते हैं।

ड्रीम 11 टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), मोहम्मद शमी (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, बाबर आजम, सलमान आगा, मोहम्मद रिजवान, हार्दिक पांड्या, खुशदिल शाह, नसीम शाह व हर्षित राणा।

Read More Here:

Reacher Season 3: हॉलीवुड की धमाकेदार सीरीज का तीसरा सीजन हुआ रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे रीचर 3 के सारे एपिसोड्स