13 Jan, 2025

BY: Vivek Singh

ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स जिनका टूटा दिल और हुआ तलाक

शिखर धवन

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी 2012 में हुई और 2021 में यह जोड़ा हमेशा के लिए अलग हो गया।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में शादी की और जुलाई, 2024 में यह प्रेमी युगल हमेशा के लिए अलग हो गया।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का अपनी पहली पत्नी निकिता विजय से तलाक 2012 में हुआ। बाद में कार्तिक ने 2015 में दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने 2014 में हसीन जहाँ से शादी करी, लेकिन बाद में इन दोनों ने भी तलाक ले लिया।

विनोद कांबली

विनोद कांबली और नोएला लुईस ने 1998 में शादी की, लेकिन 2005 में इनका तलाक हो गया। बाद में कांबली ने एंड्रिया हेविट से शादी कर ली।

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने 1990 में रितु सिंह से शादी की और 2012 में २२ साल बाद रवि और रितु हमेशा के लिए अलग हो गए।

Thanks For Reading!

Next: कौन है देश का सबसे महंगा अभिनेता, देखे लिस्ट।

Read Next