SIP : बचत करना हर इंसान का सपना होता है। हर इंसान अपनी आमदनी का कुछ न कुछ भाग अवश्य बचाता है, ताकि वह अकस्मात आने वाले खर्चों के काम आ सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप छोटी-छोटी बचत से ही एक दिन करोड़पति बन सकते हैं। जी हां ₹2000 की यह SIP आपको करोड़ों का फायदा करवा सकती है। अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए समझाएंगे की किस तरह से आप म्युचुअल फंड में महीने का ₹2000 निवेश करके एक करोड़ का बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आईए जानते हैं आगे।
छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फायदा
यहां हम जिस स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं, वह है म्युचुअल फंड कि SIP स्कीम, जिसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके एक बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। जी हां आप म्युचुअल फंड की इस योजना के अंतर्गत मात्र ₹2000 की SIP खोलकर अपने भविष्य को सिक्योर और सुरक्षित कर सकते हैं। जी हां SIP में निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग का जबरदस्त लाभ मिलता है। जिसके चलते आपके छोटे-छोटे निवेश करोड़ में तैयार हो जाते हैं।
कंपाउंडिंग का मिलेगा जबरदस्त लाभ
अगर आप SIP में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कंपाउंडिंग के खेल को समझना होगा। जी हां इस स्कीम के अंतर्गत जब आप अपना पैसा काफी लंबे समय तक निवेश में लगाते हैं, तो आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर भी रिटर्न जुड़ने लगता है। यही प्रक्रिया कंपाउंडिंग कहलाती है। शुरुआत में यह धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है यह प्रक्रिया तेज हो जाती है। इसलिए अगर आपने लंबे समय के लिए SIP में पैसा लगाया है, तो आप छोटे निवेश पर भी बड़ा मुनाफा इकट्ठा कर सकते हैं।
2000 की SIP से बनांए एक करोड़
अगर आपने ₹2000 प्रति महीने की SIP कराई और म्युचुअल फंड में आपको 15% का सालाना रिटर्न मिलता है, तो 28 सालों बाद आपकी यह रकम एक बड़े फंड में बदल जाती है। बस आपको करना यह होगा कि अनुशासन और धैर्य बनाए रखते हुए SIP को जारी रखना है। बाकी तो बाजार और कंपाउंडिंग की सहायता से खुद व खुद हो ही जाता है। SIP की इस स्कीम से आप बिना किसी भारी रिस्क के एक बड़ा फंड इकट्ठा6 कर लेते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने प्रति महीने ₹2000 की SIP कराई, तो 28 सालों तक आपका कुल निवेश 6,72000 रुपए हो जाएगा, इस पर आपको टोटल रिटर्न 15% प्रतिवर्ष के हिसाब से 96,91,573 रुपए हो जाएगा। वही जब आपको यह मेच्योरिटी पीरियड पर दिया जाएगा तो इसकी कीमत 1,03,63,573 रुपए हो जाएगी।
सही फंड का चयन और रखें धैर्य
अगर आप अपने लिए म्यूचुअल फंड स्कीम लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अच्छे से जांच पड़ताल अवश्य करनी चाहिए। इक्विटी म्युचुअल फंड आपको लंबी अवधि में काफी बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं। लेकिन सही फंड का चयन करने के बाद आप किसी न किसी जानकार से इस बात की सलाह अवश्य लें। इसके साथ-साथ आपको अपनी इस स्कीम के साथ धैर्य रखना बेहद आवश्यक है, क्योंकि बाजार में उतार चढ़ाव तो होते ही रहते हैं। पर लंबे समय वाले म्युचुअल फंड काफी बेहतर रिटर्न देते हैं।
आज ही उठाएं यह कदम
अगर आप SIP में पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी से तैयार हो जाइए। जी हां क्योंकि जितनी जल्दी आप इस योजना की शुरुआत करेंगे, आपको उतना ही अधिक समय निवेश को बढ़ाने के लिए मिल जाएगा। आपके लिए 2000 जैसी छोटी रकम से शुरुआत करना बहुत ही आसान होता है, और यह आपके बजट में भी फिट रहती है। SIP में पैसा निवेश करने से आप अपने भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बना सकते हैं।
म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए किसी भी निवेश में पैसा लगाने से पहले उससे जुड़े आवश्यक दस्तावेंजो कि पूर्ण जानकारी अवश्य लेले।
Read More: समय से भर रहे हैं लोन की EMI, फिर भी CIBIL Score में आ रही गिरावट, जानिए बडी वजह