iPhone in India : ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मेन्यूफ्रैक्चरर पेगाट्रॉन (Pegatron) भारत में एकमात्र प्लांट में मेजारिटी स्टॉक खरीदने के लिए तैयार हो गई है। इससे एक नया ज्वाइंट वेंचर बनेगा, जो एप्पल सप्लायर के रूप में टाटा की पोजीशन को मजबूत करेगा। पेगाट्रॉन (Pegatron) का यह प्लांट तमिलनाडु में स्थित है।
Pegatron की iPhone फैक्ट्री में टाटा की 60% हिस्सेदारी
रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि इस सौदे का ऐलान पिछले सप्ताह आंतरिक रूप से किया गया। इस डील के अंतर्गत टाटा (TATA) के पास पेगाट्रान (Pegatron) की 60% ,हिस्सेदारी तो होगी ही, साथ ही वह जॉइंट वेंचर के अंतर्गत डेली ऑपरेशंस भी देखेगी। इसके साथ-साथ पेगाट्रॉन (Pegatron) टेक्निकल सपोर्ट देते हुए बाकी हिस्सेदारी रखेगी। अभी इस डील की कोई फाइनेंशियल जानकारी नहीं उपलब्ध हो सकी है।
इस साल आईफोन शिपमेंट में 20-25 फ़ीसदी होने की उम्मीद
राइटरु द्वारा अप्रैल में दी गई जानकारी के मुताबिक, पेगाट्रॉन (Pegatron) कंपनी भारत में अपने एकमात्र आईफ़ोन (iPhone) प्लांट टाटा को बेचना चाहती है, जिसके लिए एडवांस्ड स्टेज की बातचीत भी की जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच चल रही जियो पोलिटिकल टेंशन के बीच एप्पल चीन से बाहर अपने सप्लाई चैन में डायवर्सिफाई लाने के प्रयास में लगी हुई है।
एक्सपर्ट के मुताबिक जहां पिछले साल भारत का कुल आईफोन शिपमेंट में 12 14 का योगदान था वहीं अब बढ़कर 20-25 फ़ीसदी का योगदान होगा।
टाटा ग्रुप को मिलेगी मजबूती
टाटा ग्रुप पेगाट्रॉन (Pegatron) के साथ जल्द ही आईफोन (iPhone) बनाने की डील कर रहा है जिसे लेकर उसका अलग ही दबदबा होगा। भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन भी करती है।
अब टाटा के होंगे तीन आईफोन प्लांट
इससे पहले भी भारत में आईफोन (iPhone) के प्लाट मौजूद है। जी हां कर्नाटक में टाटा ग्रुप द्वारा एक आईफोन असेंबली प्लांट का संचालन किया जा रहा है, जिसे पिछले साल ताइवान की विस्ट्रान से अधिग्रहण किया गया था। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के होसुर में भी एक आईफोन कंपोनेंट प्लांट है, वहीं अब चेन्नई स्थित पेगाट्रॉन (Pegatron) टाटा ग्रुप का तीसरा आईफोन प्लांट होगा।