इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी रणनीति के दम पर एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की। 55 करोड़ रुपये की राशि लेकर उतरी सीएसके ने 20 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदना टीम के लिए सबसे बड़ी डील साबित हुई। आइए जानते हैं ऑक्शन के बाद कैसी है चेन्नई की नई टीम।
CSK की रणनीति में किया बदलाव
सीएसके ने नीलामी में अनुभव और युवाओं के संतुलन को प्राथमिकता दी। टीम ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों जैसे रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा को रिटेन कर एक मजबूत कोर बनाए रखा। वहीं, नूर अहमद जैसे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज और शिवम दुबे जैसे भरोसेमंद ऑलराउंडर को शामिल कर अपनी टीम को और मजबूत किया।
इसके अलावा, मथीसा पाथिराना (13 करोड़ रुपये) और रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ी सीएसके की गेंदबाजी को और धारदार बनाएंगे। धोनी की कप्तानी में ये सभी खिलाड़ी अपनी काबिलियत को और निखारने का मौका पाएंगे।
टीम का मुख्य काॅम्बिनेशन
नीलामी में सीएसके ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर के बीच सही संतुलन बनाए रखा। टीम ने 6 प्रमुख बल्लेबाज, 9 ऑलराउंडर और 7 गेंदबाजों को अपने दल में शामिल किया। नूर अहमद, खलील अहमद और नाथन एलिस जैसे गेंदबाज जहां पिच पर कहर बरपाएंगे, वहीं दीपक हुडा और रचिन रविंद्रा जैसे ऑलराउंडर हर विभाग में योगदान देंगे।
टीम का विस्तृत विवरण
1. मुख्य बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़)
2. ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा (18 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), सैम करन (2.40 करोड़), अंशुल कामबोज (3.40 करोड़)
3. गेंदबाज: नूर अहमद (10 करोड़), मथीसा पाथिराना (13 करोड़), खलील अहमद (4.80 करोड़)