गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 के लिए अपने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरी तरह तैयार कर लिया है। टीम ने मेगा ऑक्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। 69 करोड़ रुपये के बजट के साथ मैदान में उतरी इस फ्रेंचाइजी ने केवल 15 लाख रुपये बचाए। इंग्लैंड के जोस बटलर और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर GT ने बड़ा दांव खेला। दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया।

जोस बटलर और मोहम्मद सिराज पर बड़ी बोली

गुजरात टाइटंस(GT) ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बटलर पर कई टीमों की नजर थी, लेकिन जीटी ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया। सिराज इससे पहले आरसीबी का हिस्सा थे।

इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया गया। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी 9.50 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने।

ऑक्शन में अन्य प्रमुख खरीददारी

गुजरात टाइटंस ने वॉशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़), गेराल्ड कोएत्जी (2.40 करोड़), और शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़) जैसे खिलाड़ियों को भी अपने स्क्वॉड में जोड़ा। युवा खिलाड़ियों में निशांत सिंधु (30 लाख), मानव सुथार (30 लाख), और कुमार कुशाग्र (65 लाख) की खरीदारी भी चर्चा में रही। ईशांत शर्मा और जयंत यादव को क्रमशः 75 लाख रुपये में टीम का हिस्सा बनाया गया।

GT ने पांच खिलाड़ियों को किया था रिटेन

गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया। कप्तान राशिद खान को 18 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर टीम में बनाए रखा गया। शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), और शाहरुख खान (4 करोड़) भी रिटेन किए गए।

गुजरात का फुल स्क्वॉड

टीम में शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ईशांत शर्मा, और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Also Read : IPL Mega Auction 2024 : पहले दिन डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, जानिए अब क्या होगा इन खिलाड़ियों का