IPL 2025 की मेगा नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई। इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया। सात साल तक टीम के साथ जुड़े रहने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। सिराज को नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस मात्र दो करोड़ रुपये था।
भावुक हुए सिराज, फैंस के लिए लिखा खास संदेश
RCB से नाता टूटने के बाद सिराज ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, "आरसीबी के साथ मेरा सफर किसी सपने से कम नहीं रहा। पहली बार जर्सी पहनने से लेकर हर विकेट और हर पल ने मुझे खास अनुभव दिया। यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा था, लेकिन आपका अटूट समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा।" सिराज ने आरसीबी के साथ बिताए पलों को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया और फ्रेंचाइजी और फैंस का शुक्रिया अदा किया।
RCB की रिटेंशन लिस्ट
मेगा नीलामी से पहले RCB ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। इनमें विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), और यश दयाल (चार करोड़) शामिल हैं। बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया, जिसमें सिराज का नाम भी शामिल था।
सिराज का आईपीएल करियर
मोहम्मद सिराज ने RCB के लिए 87 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 83 विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी। 2018 में उन्हें आरसीबी ने टीम में शामिल किया, जिसके बाद से वह टीम का अहम हिस्सा बन गए। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे।
गुजरात टाइटंस के साथ नया सफर
सिराज अब आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। गुजरात की टीम ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो गए। उनके फैंस अब इस नए सफर में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं।
Also Read : पर्थ टेस्ट में जीत के बाद अचानक घर लौटे हेड कोच Goutam Gambhir, जानिए अब फिर से टीम अब जुड़ेंगे कोच