IPL: पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के आगामी सीजन की तारीख को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल (IPL) का 18वां सीजन अब 14 मार्च 2025 से शुरू नहीं होगा। इसका सबसे बड़ा कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 है, क्योंकि हमें अच्छे से जानकारी है कि 19 फरवरी 2025 से लेकर 9 मार्च 2025 तक दुनिया की 8 जबरदस्त टीमों के बीच टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने में जंग झिड़ेंगी।
ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के तुरंत बाद 14 मार्च 2025 से आईपीएल 2025 का शुभारंभ किया जाता है तो खिलाड़ियों को आराम मिलना मुश्किल होगा। आईपीएल के पूर्व चैयरमेन ने आगामी सीजन की तारीख का खुलासा करते हुए बड़ी खबर दी है। आपको बता दें कि BCCI के द्वारा राजीव शुक्ला को 2015 में आधिकारिक रूप से IPL का चेयरमैन घोषित किया था।
राजीव शुक्ला ने IPL 2025 आगामी सीजन की तारीख का किया खुलासा
इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा था लेकिन आधिकारिक रूप से शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते दिन राजीव शुक्ला ने नई तारीख का खुलासा करते हुए सभी को चौंकाया। 18वां सीजन 21 मार्च 2025 से शुरू होगा। आपको बता दें कि पहला मैच कोलकाता में आयोजित होगा। कुछ इस प्रकार पहले मैच और फाइनल मैच होने की तारीख को लेकर जानकारी है:
- 21 मार्च 2025 (कोलकाता)
- 25 मई 2025 फाइनल मुकाबला (कोलकाता)
आपको बता दें कि BCCI ने आधिकारिक रूप से तारीख को लेकर भी अपडेट दे दिया है। वैसे आगामी सीजन के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को सबसे सबसे ज्यादा 27 करोड़ रूपये लूटकर ख़रीदा। वो इस सीजन के सबसे ज्यादा रूपये में ख़रीदे जाने वाले खिलाड़ी बनें। साथ ही पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रूपये लूटकर श्रेयश अय्यर को ख़रीदा।