IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर जो नीलामी हुई है, वह कई मायने में खास और मजेदार रही है, जहां इस बार कई खिलाड़ियों की अदला- बदली हुई है. यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का इंतजार क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं, जहां देखा जाए तो फ्रेंचाइजियों ने अपने टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया है.
आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे जिनके पास आईपीएल में सबसे खतरनाक पेस अटैक है.
IPL 2025: मुंबई इंडियंस
पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस का पेस अटैक अगले सीजन के लिए बिल्कुल बेहतरीन है. मुंबई के पास पहले से ही इस श्रेणी में लीड करने के लिए जसप्रीत बुमराह है जिन्हें 18 करोड़ में टीम ने रिटेन किया है. वही इस बार की नीलामी में टीम ने ट्रेट बोल्ट, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है. वही हार्दिक पांड्या अपनी तेज गेंदबाजी के लिए काफी जाने जाते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
इस टीम का पेस अटैक कितना ज्यादा मजबूत होगा, आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के हाथों है, जिन्हें टीम ने 18 करोड़ में रिटेन किया है.
वही मोहम्मद शमी को 10 करोड़ में टीम ने खरीदा है और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स को खरीद कर इस वक्त टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है जहां उनकी तिकडी़ बल्लेबाजों के होश उड़ा देगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस बार अपनी टीम में काफी कुछ बदलाव किया है. इन्होंने श्रेयस अय्यर को कप्तानी से हटाने के साथ ही युवा और होनहार वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, स्पेंसर जॉनसन जैसे तेज गेंदबाज को शामिल किया है और पहले से इस टीम (IPL 2025) के पास आंद्रे रसेल है जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से किसी भी टीम को परेशान कर सकते हैं.
Read Also: Paatal Lok 2: सामने आई पाताल लोक 2 की रिलीज डेट, जाने कब और कहां देख पाएंगे ये सीरीज