IPL 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में किया जाएगा। इस बार नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा नजर आ सकता है, क्योंकि कई बड़े नाम ऑक्शन का हिस्सा होंगे। 577 खिलाड़ियों की किस्मत इस नीलामी में दांव पर होगी, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही, तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से भी भाग ले रहे हैं।

641.5 करोड़ का पर्स, 204 स्लॉट्स खाली

IPL की दस टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है, जिससे वे 204 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। इनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। बीसीसीआई ने इस बार खिलाड़ियों की सूची को बड़े स्तर पर तैयार किया है, जिसमें 330 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी हैं।

नीलामी में कुल 12 मार्की खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है। इन्हें दो समूहों में बांटा गया है। इस लिस्ट में सात भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं, जिनमें कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गज शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में जोफ्रा आर्चर जैसे नाम भी चर्चा में हैं।

एसोसिएट टीमों के खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत

इस बार नीलामी में एसोसिएट टीमों से तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें अमेरिका के अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम प्रमुख है। इन खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी।

नीलामी का समय और IPL 2025 का कार्यक्रम

नीलामी भारतीय समयानुसार 24 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। वहीं, IPL 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने जोड़े तीन नए नाम

खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी होने के बाद बीसीसीआई ने तीन नए नाम जोड़े हैं। इनमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के शामिल होने से नीलामी का रोमांच और बढ़ गया है।

Also Read : IPL 2025 के मेगा Auction का बदला समय, जानिए आखिर क्यों हुआ ये बदलाव