इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के Mega Auction का पहला दिन (24 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में धूमधाम से संपन्न हुआ। 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, दिन के आखिर में सबसे बड़ी चर्चा डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल जैसे दिग्गजों के अनसोल्ड रहने की रही।

पहले दिन की Mega Auction में हुआ क्या खास?

IPL Mega Auction में कुल 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिनमें वॉर्नर, बेयरस्टो और पडिक्कल प्रमुख नाम हैं। ये सभी खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे। वॉर्नर, जो पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, न केवल टीम द्वारा रिलीज़ कर दिए गए बल्कि नीलामी में भी उनकी कोई खास मांग नहीं दिखी।

बेयरस्टो भी इसी तरह अनसोल्ड रहे। जहां 2024 में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला था, वहीं इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। इसी तरह, देवदत्त पडिक्कल, जो वर्तमान में पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, का प्रदर्शन IPL में लगातार गिरता दिखा, जिससे फ्रेंचाइजियों ने उनसे दूरी बनाई।

फ्रेंचाइजियों की नज़र युवा और प्रभावशाली खिलाड़ियों पर

आईपीएल mega auction से पहले 46 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया था। इसके बाद उपलब्ध 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ियों में से कुल 70 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। नीलामी के दौरान कई युवा और घरेलू खिलाड़ियों पर भी बोली लगी, लेकिन कुछ उम्मीदें अधूरी रह गईं।

युवा बल्लेबाज यश ढुल, पीयूष चावला और कार्तिक त्यागी जैसे घरेलू खिलाड़ियों को भी पहले दिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं मिली। हालांकि, इन खिलाड़ियों को बाद में बोली के लिए दोबारा मौका मिल सकता है।

दूसरे दिन पर निगाहें

आईपीएल Mega Auction का दूसरा दिन सोमवार (25 नवंबर) को होगा, जिसमें फ्रेंचाइजियां शेष खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। अब देखना होगा कि पहले दिन अनसोल्ड रहे खिलाड़ी अगले दिन अपना भाग्य बदल पाते हैं या नहीं।

Also Read : IPL 2025 के मेगा Auction का बदला समय, जानिए आखिर क्यों हुआ ये बदलाव