Onxy Biotec IPO Limited : इंजेक्शंस के लिए Sterile water मुहैया करने वाली फार्मा कंपनी ओनिक्स बायोटिक के शेयरों की आज‌ NCE के SME प्लेटफार्म पर काफी फीकी एंट्री रही। हालांकि लिस्ट होते-होते यह शेयर अपर सर्किट पर चला गया, लेकिन फिर भी आईपीओ निवेशक घाटे में ही रहे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 198 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के अंतर्गत 61,00 के भाव पर यह शेयर जारी हुए हैं।

आज NSE SME पर इसकी 54.05 रुपए पर एंट्री हुई। यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिग पर 11.39 फीसदी का नुकसान हुआ। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर के भाव ऊपर चढ़े और उछलकर यह 56.75 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गया, लेकिन आईपीओ निवेशक अभी भी 6.97 फ़ीसदी घाटे में चल रहे हैं।

प्राइस बैंड से भी कम कीमत

Onxy Biotec Limited का 29.34 करोड़ रुपए का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक खुला था, जिसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके साथ-साथ यह IPO ओवरऑल 198 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी की तरफ से आईपीओ के माध्यम से 48.10 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से IPO के लिए 2000 शेयरों की एक लाट तैयार की गई, जिसके चलते निवेशकों को 1,22,000 का दांव खेलना पड़ा।

लगभग 200 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO

Onxy Biotec Limited कंपनी के IPO को लगभग 200 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है। वही तीन दिनों की ओपनिंग के चलते आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 118.26 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। इसके साथ-साथ नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में भी सबसे अधिक 602 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। 12 नवंबर को एंकर निवेश को ध्यान में रखते हुए आईपीओ ओपन किया गया, जिसमें कंपनी द्वारा एंकर निवेशको से 8.33 करोड रुपए जुटाए गए हैं।

Onxy Biotec Limited क्या है ?

Onxy Biotec Limited एक फार्मा कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2005 में हुई थी। यह इंजेक्शन के लिए Sterile water प्रदान करती है। इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन में इस कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है, इसके ड्राई पाउडर इंजेक्शंस और ड्राई सिरप की बिक्री देश विदेश तक होती है।

मई 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया भर में इसके 100 से भी अधिक क्लाइंट्स मौजूद हैं। वही कंपनी की वित्तीय सेहत के बारे में बात की जाए तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आंकड़ों को देखते हुए अप्रैल मई 2024 में इसे 1.31 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा और 10.54 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिल चुका है।

Read More : Adani Group Stocks : अडानी शेयर में लगातार दूसरे दिन भी भारी गिरावट, 11% के नीचे आए शेयर