IPO Alert : सोलर पीवी मॉडयूलस बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (WAAREE ENERGY LIMITED) का IPO आज 21 अक्टूबर को खुल गया। जिसमें 4321.44 करोड़ रुपए के इस इश्यू को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। निवेशक इस IPO में 23 अक्टूबर तक अपना पैसा लगा सकेंगे। हालांकि शेयर बाजार में इस समय गिरावट चल रही है लेकिन निवेशकों का इस IPO के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

ओपेन होने के मात्र 2 घंटे के भीतर ही यह IPO पूरी तरह से भर गया। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिंसा 7.12 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से का 2.97 गुना शाम 5:00 बजे तक भर चुका है। वहीं अन्य कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से का 1.39 गुना भर चुका है। खुलने से पहले ही वारी एनर्जी का यह IPO ग्रे मार्केट में तहलका मचाते नजर आ रहा है।

निवेशकों को हो सकता है इस IPO में तगड़ा मुनाफा

अनुमान लगाया जा रहा है कि वारी एनर्जी लिमिटेड IPO के शेयर दोगुने दाम के आसपास पहुंच सकते हैं। वही ग्रे मार्केट में भी वारी एनर्जी IPO के अन्य लिस्टेड शेयर 95 फ़ीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि (IPO) में लगाए पैसे लिस्टिंग के दिन लगभग दोगुने हो सकते हैं। जी हां इस तरह से तो उनके शेयरों की लिस्टिंग 2950 रुपए के आसपास हो सकती है। और निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

जल्द ही हो सकता है शेयर का एलॉटमेंट

वारी एनर्जीज लिमिटेड IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को हो सकता है। और IPO के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 28 अक्टूबर को की जाएगी। वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉडयूल्स बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी इस IPO के माध्यम से अपने 2.4 करोड़ शेयर बचेगी, उसके इन शेयर की कीमत 3600 करोड रुपए है लेकिन ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 721.44 करोड़ के 48 लाख शेयर बेचे जाएंगे।

कंपनी का प्राइस बैंड

वारी एनर्जीज कंपनी के प्राइस बैंड की बात की जाए, तो कंपनी के एक शेयर का दाम 1427 से लेकर 1503 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें एक लॉट साइज 9 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस शेयर की एक लॉट खरीदने के लिए 13527 निवेश करना पडेगा। IPO में 3,600 करोड रुपए के 2.4 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं। इसके साथ-साथ 721.44 करोड रुपए के 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFC) विंडो के माध्यम से बेचे जा रहे हैं।

साल 2007 में वारी एनर्जीज द्वारा कंपनी की शुरुआत की गई थी। आज इस कंपनी की गिनती देश की बड़ी सोलर कंपनियों में की जाती है। इस कंपनी के IPO के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। इस कंपनी में सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाए जाते हैं। जून 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी के पास 12 गीगावॉट की क्षमता है, इसके साथ-साथ कंपनी की नजर पीवी मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर टिकी हुई है।

READ MORE : Gold Loan : गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नही तो बाद में बन जायेगा गले का फंदा