Jasprit Bumrah: पिछले कुछ समय से 140 करोड़ भारतीय जसप्रीत बुमराह के फिट होने की कामना कर रहे थे। हालांकि 31 वर्षीय खिलाड़ी चोट के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बीते 11 फरवरी की रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी फैंस के साथ साझा की।
इसके मुताबिक बुमराह लोअर बैक में चोट के चलते आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर हुए बाहर
![Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-12T092640-281.jpg)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलने वाले हैं। यानि भारतीय टीम को अपने सबसे प्रमुख खिलाड़ी के बिना ही दुबई जाना होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है। बीते दिन दाएं हाथ के पेसर की मेडिकल रिपोर्ट आई। इसमें वह अनफिट बताए गए।
साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी अंकित था कि अगले कुछ हफ्ते वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंजरी का सामना करना पड़ा था। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।
Jasprit Bumrah: इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया जा चुका है। इसमें जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह युवा बॉलर हर्षित राणा को मौका दिया है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से 50 ओवर फॉर्मैट में अपना पर्दापण किया।
यहां देखें ट्वीट:
https://x.com/BCCI/status/1889372858058744075
Read More Here: