टीम इंडिया को बड़ा झटका, क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे Jasprit Bumrah?

15 Jan 2025, 10:39 AM

JASPRIT BUMRAH: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस में जगह पक्की की।

ये भी पढ़े: BCCI ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से किया ऐलान, सूर्यकुमार यादव के हाथों सौंपी कप्तानी

टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। साथ ही पिट में गंभीर चोट की वजह से जसप्रीत को मैच छोड़कर अस्पताल के लिए रवाना किया गया था। दरअसल, उनकी हालत को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन इंटरनेट पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं।

यहां पर ट्वीट देख सकते हैं:

आपको बता दें कि ऊपर दिए गए पोस्ट में जानकारी प्रदान की है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पिट में सूजन की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज मुकाबलों का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। दरअसल, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जब तक BCCI की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम का ऐलान नहीं हो जाता है, तो फैंस को इंतजार करना होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षदीप सिंह, और कुलदीप यादव।