JASPRIT BUMRAH: हालिया में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (Australia vs India) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन देखने को मिला था। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम इंडिया को 3-1 से शिकस्त देते हुए सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की। वैसे बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला

वैसे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी। इस वजह से भारतीय फैंस काफी नाराज थे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए शुरआत से ही अनोखा कारनामा किया है। वो पॉवरप्ले में आसानी से विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं। हालिया में एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है कि आईसीसी के द्वारा हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ को लेकर विजेता का नाम ऐलान किया जाता है।

इस वजह से ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट में तीन नाम सुमार थे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साऊथ अफ्रीका के गेंदबाज पैटरसन भी थे। इन दोनों ही दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मंथ के टाइटल से नवाजा गया है। इस वजह से बुमराह ने वर्ल्ड कप और बॉडर-गावस्कर में मिली हार का बदला पूरी तरह ले लिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को Jasprit Bumrah ने पछाड़ते हुए लिया बदला

ICC के द्वारा मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि दिसंबर महीने की नोमिनिस के लिए पैट कमिंस, डेन पैटरसन और जसप्रीत बुमराह का नाम सुमार थे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को पछाड़ते हुए Player of The Month का अवॉर्ड जीता। उन्होंने भारतीय दर्शकों, बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शिकस्त और वर्ल्ड कप का पूरी तरह बदला लिया।

ये भी पढ़े: BCCI ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक रूप से किया ऐलान, सूर्यकुमार यादव के हाथों सौंपी कप्तानी