JioHotstar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा अब एक हो गए हैं। दरअसल रिलाएंस ने इन दोनों ओटीटी प्लैटफॉर्म को मर्ज कर दिया है। अब ये एक नया प्लैटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotstar) बन गया है। बता दें कि इस प्लैटफॉर्म पर दोनों जियो और हॉटस्टार के कंटेंट देखने को मिलेंगे।
14 फरवरी से यह ओटीटी प्लैटफॉर्म लाइव हो गया है। यानि अब आप इस प्लैटफॉर्म का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि इसपर लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि उनके पुराने सब्सक्रिप्शन का क्या होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
JioHotstar: नए प्लैटफॉर्म का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

वायकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के फैसले के बाद नया प्लैटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया गया है। इस प्लैटफॉर्म पर तमाम क्रिकेट मैचों के अलावा डिज्नी के कंटेट, जियो के कंटेंट, साथ ही हॉलीवुड के एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट के भी कंटेंट देख सकेंगे।
साथ ही इसपर स्ट्रीट प्रीमियर लीग, इंडियन सुपर लीग, आईपीएल, डब्लूपीएल जैसी लोकप्रिय लीग व टूर्नामेंट इसपर प्रसारित किए जाएंगे।
JioHotstar: कुछ ऐसा रहने वाला है जियोहॉटस्टार का प्लान
जियोहॉटस्टार पर अब मुफ्त मैच के प्रसारण होने की संभावना कम है। दरअसल यह कंपनी के नए मॉडल के तहत किया जाएगा। इसके तहत एक सीमा तक ही लोग फ्री में मैच देख सकेंगे। इसके बाद लोगों को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी। इसके प्लान की बात करें तो मोबाइल वालों को तीन महीने के लिए 149 व साल भर के लिए 499 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
वहीं सुपर प्लान मोबाइल, टीवी, लैपटॉप को सपोर्ट करता है। इसके लिए 3 महीने 299 रुपये व एक साल के लिए 899 रुपये का सब्सक्रिप्शन होगा। वहीं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में 3 महीने के लिए 499 रुपये व एक साल के लिए 1499 रुपये का प्लान है।
Read More Here: