Jio : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा यूजर्स के हित को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए गए थे, कि वह अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधानुसार सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स लेकर आए। इसके बाद से कंपनियां इसी प्रयास में लगी हुई थी कि वह किस तरह से अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च करें।

फिलहाल अगर आप ऐसा प्लान रिचार्ज करना चाहे, जिसमें सिर्फ कॉलिंग और SMS का लाभ हो, और अधिक डेटा के बिना आपका काम आसानी से चल जाए और आपको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े, तो आपके लिए इन वैल्यू प्लान्स का चयन करना बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

जी हां, रिलायंस Jio की तरफ से यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन वैल्यू प्लांन्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Jio 189 रुपए कीमत वाला प्लान

ऐसे यूजर्स जिन्हें अधिक डेटा की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उन्हें सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए ही रिचार्ज कराना होता है, ऐसे ही यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस Jio द्वारा 189 रुपए के वैल्यू प्लान को लांच किया गया।

जी हां, इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ मात्र 2GB डेटा का लाभ उठाने का मौका मिलता है। इसके साथ-साथ यूजर्स जिओ के इस रिचार्ज प्लान में अपनी वैधता पीरियड के दौरान 300 SMS भेजने का भी आनंद उठा सकते हैं।

उन्हें इस रिचार्ज प्लान से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। वही यूजर्स को जिओ फैमिली ऐप्स (जैसे- Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud) के एक्सेस का लाभ उठाने का मौका भी मिल जाता है।

Jio का 479 वाला प्लान

जिओ का 479 रुपए कीमत वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। जी हां इस प्रीपेड प्लान में आपको 6GB डेटा का लाभ दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त वैधता पीरियड के दौरान आप इस रिचार्ज प्लान में 1000 SMS भेजने के साथ-साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

Jio के इस रिचार्ज प्लान के बाद आपको जिओ एप्स (Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud) के एक्सेस का लाभ मिलने लगेगा।

Jio का 1899 रूपए कीमत वाला प्लान

रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक 336 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह जिओ का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान है। इसकी कीमत 1899 रूपए है। इसकी वैधता (1 साल) यानी 336 दिनों की है।

जिओ का यह रिचार्ज प्लान लेने पर आपको पूरे वैधता पीरियड के दौरान 24 GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ-साथ आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

वहीं 3600 SMS भेजने की सुविधा भी आपको वैलिडिटी पीरियड के दौरान मिलेगी। जिओ के इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको (Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud) के एक्सेस का लाभ दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे, कि Jio के यह रिचार्ज प्लान ऐसे लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जिन्हें प्रतिदिन अधिक डेटा की आवश्यकता नहीं पड़ती। जी हां वह अपनी डेटा संबंधी जरूरत को वाई-फाई अथवा अन्य साधनों से पूरा करते हैं। ऐसे यूजर्स जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सुविधा का अधिक लाभ उठाना होता है, ऐसे यूजर्स के लिए जियो के यह रिचार्ज प्लान बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Read more :-DDA Housing Scheme : दिल्ली में फ्लैट खरीदना हुआ आसान, कैसे उठाएं योजना का लाभ