Just Corseca : भारतीय बाजार में आए दिन नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च होते रहते हैं। जी हां लोग यह प्रोडक्ट खरीदने में इंट्रेस्ट भी लेते हैं। कुछ ऐसे ही Just Corseca की तरफ से इंडियन मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें Sound Shack Pro Soundbar JST618, SkyVolt Power Bank JST514, Sprint Pro Smartwatch JST716 और Sprint Smartwatch JST710 के नाम शामिल है।
हाल ही में कंपनी ने एक ऐसी वॉच लॉन्च की है, जो लुक और डिजाइन में हूबहू Galaxy Watch Ultra जैसी नजर आती है। इस वाच का नाम है Sprint Pro Smart Watch। आइए जानते हैं Just Corseca के नए प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से।
Galaxy Watch Ultra जैसी वॉच Just Corseca
Just Corseca Sprint Pro Smartwatch JST716 नामक एक स्मार्ट वॉच भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। जिसमें आप 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले का आनंद उठा सकते है । इसके साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस वॉच में बहुत से स्पोर्ट्स मोड़ के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम और SpO2 सेंसर भी देखने को मिलेंगा। ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके साथ यह वॉच IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ उपलब्ध है। लुक और स्टाइल की बात की जाए तो, यह वाच Galaxy Watch Ultra जैसी ही दिखती है। इसके साथ-साथ इसका कलर ऑप्शन भी आपको सेम मिल जाएगा, यह स्मार्ट वॉच ₹10,999 में बाजार में उपलब्ध है।
यह स्मार्ट वॉच भी हुई लॉन्च
Just Corseca Sprint Pro Smartwatch JST716 के साथ-साथ कंपनी ने Sprint Smartwatch JST710 को भी लॉन्च किया है। इस वॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग LED डिस्प्ले और हेल्थ मैनेजमेंट के लिए XOFIT ऐप का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी की तरफ से यह स्मार्ट वॉच 4,990 की है। अगर आप यह स्मार्ट वॉच खरीदने के इच्छुक हैं तो आप कंपनी की सेल रीडिंग रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Realme Watch S2 से होगा मुकाबला
रियलमी की यह वॉच न सिर्फ एक स्मार्ट वॉच बल्कि आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करती है। Chat GPT 3 5 के सपोर्ट वाली यह स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है। इस वॉच में AI - पावर्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर आप यह वॉच मात्र 4,999 में खरीद सकते है।
Read More : Vikrant Massey ने 'तथाकथित आज़ादी' पर दिया विवादित बयान, कंगना रनौत से हो रही तुलना