Geyser : अब सर्दियां शुरू हो रही है, सर्दियों के इस खास मौसम में लोगों के लिए गर्म पानी की आवश्यकता बहुत अधिक बढ़ जाती है। गर्म पानी के लिए गीजर एक विशेष उपकरण कहलाता है। अगर आप भी गीजर खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं, तो आपको हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आपको यह समझने में आसानी हो जाएगी कि आपके लिए कौन सा गीजर खरीदना बेहतर होगा.

जिससे आपको किफायती दामों पर Geyser उपलब्ध भी हो जाए और आपको बाद में किसी रिस्क का भी सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं आगे।

Geyser लेते समय स्टार रेटिंग की करें जांच

अगर आप भी अपने लिए सर्दियों के इस खास मौसम में Geyser खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले गीजर की स्टार रेटिंग की जांच कर लेनी चाहिए। स्टार रेटिंग की सहायता से ही आप अपने लिए कम बिजली की खपत करने वाला प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। एक अच्छे गीजर को खरीदने में उसकी स्टार रेटिंग काफी मददगार साबित होती है।

क्या है स्टार का गेम

स्टार रेटिंग की परख कैसे करें इस बात को ध्यान में रखते हुए जब आप किसी भी कंपनी का Geyser खरीदते हैं ,और उस कंपनी की तरफ से उस प्रोडक्ट को बहुत अधिक स्टार्स दिए गए हो तो इसका तात्पर्य होता है कि यह Geyser हमारे लिए काफी बेहतर साबित होगा। इसके साथ-साथ इस्तेमाल के दौरान इसमें अधिक बिजली भी नहीं खर्च होगी. वहीं इसके विपरीत अगर किसी गीजर को एक या सिर्फ दो स्टार मिले होते हैं, तो यह गीजर उतना अधिक एनर्जी एफिशिएंट नहीं होता है।

जी हां इस गीज़र का सीधा असर आपके बढ़ते बिल पर पड़ेगा। अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं तो आपके लिए स्टार्स का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक और जरूरी होता है, क्योंकि बड़ी फैमिली में पानी का उपयोग अधिक होता है, जिसमें अगर अपने काम स्टार्स वाला गीजर ले लिया तो समझिए आपकी जेब पर तगड़ा बोझ पड़ सकता है।

परिवार के सदस्यों के हिसाब से करें चयन

गीजर खरीदते समय सबसे पहले आपको अपने परिवार के सदस्यों को ध्यान में रखना चाहिए। गीजर अलग-अलग आकार और साइज के आते हैं, जिसे लोग अपने परिवार के सदस्यों के हिसाब से चुन सकते हैं। जी हां अगर आप बड़े परिवार में रहते हैं तो आपको गीजर खरीदते समय बड़ा गीजर लेना चाहिए और कहीं अगर आप छोटे परिवार में रहते हैं और आपके परिवार में सदस्य बहुत ही कम है तो आप छोटे आकार का गीजर भी खरीद सकते हैं।

कितने लीटर का Geyser है पर्याप्त

आपके लिए कितने लीटर का Geyser पर्याप्त है यह तो आपके परिवार के सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है। जी हां अगर आपके परिवार में सिर्फ दो व्यक्ति हैं तो आपके लिए 8 से 15 लीटर का गीजर पर्याप्त होगा। वहीं अगर चार व्यक्ति हैं तो आप 15 से 25 लीटर तक का गीजर खरीद सकते हैं।

इसके साथ-साथ अगर आपके परिवार में सदस्यों की संख्या चार से अधिक है तो फिर आप 25 लीटर या इससे अधिक का गीजर खरीदें। कहीं अगर आप सिंगल रहते हैं तो आप अपने लिए 3 से 6 लीटर तक का Geyser खरीद सकते हैं।

ब्रांड के बारे में ले जानकारी

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदते समय जिस तरह से हम उसके ब्रांड की जानकारी पहले लेते हैं, इस तरह से हमें Geyser खरीदने से पहले भी उसके ब्रांड के बारे में पता कर लेना चाहिए। जी हां आप इंडस्ट्री में अनुभव से लेकर कस्टमर के दिए गए रिव्यू तक पर एक बार नजर अवश्य डालें।

इसके साथ-साथ कौन सा ब्रांड आपके लिए बेहतर होगा और कस्टमर सर्विस के दौरान वह क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसके साथ-साथ इसकी गारंटी पीरियड क्या होगी। क्या गारंटी खत्म होने के बाद कस्टमर सर्विस देनी होगी।

इन सभी बातों की जानकारी अवश्य इकट्ठा करें। इसके साथ-साथ इस बात का भी ध्यान अवश्य रखें कि आपके लिए महंगा गीजर सही है या सस्ते से भी काम चल जाएगा। इन सब बातों के अतिरिक्त आपको गीजर की क्वालिटी, बिल्ड और सर्विस के रिव्यू पर विशेष नजर डालनी चाहिए, ताकि आप अपने लिए एक सही गीजर का चयन कर सके

Read More : Train Ticket Booking App : अब लाइन लगाने की टेंशन हुई ख़त्म, ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए यह ऐप है बेस्ट, मिलेगा कन्फर्म टिकट