Kia Syros : साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। जी हां अब बस कुछ ही समय इस साल के खत्म होने में शेष रह गया है। साल के खत्म होते होते किआ इंडिया इस महीने 19 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई कॉन्पैक्ट SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। किआ कि यह एसयूवी सोनेट और सेल्टोस के बीच पेश की जाएगी। इस SUV की संभावित शुरुआती कीमत ₹8 लाख से अधिक हो सकती है। यह ऐसे ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगी, जो बेहतरीन इंटीरियर, स्पेस और फीचर्स - पैक केबिन की तलाश में है। इसमें सबसे बड़ी खासियत तो यह होगी कि किआ अपनी सिरॉस (Kia Syros) के माध्यम से किआ SUV लवर्स के लिए एक ऐसा बेहतर प्रोडक्ट देने का प्रयास कर रही है, जो बोल्ड डिजाइन और मॉडर्न एलिमेंट्स वाले लुक के साथ ही फीचर्स के मामले में भी बेहतर और जबरदस्त हो। आइए जानते हैं विस्तार से
किआ का खास लोगो देगा बेहतर लुक
अभी किआ इंडिया की तरफ से आगामी सिरॉस (Kia Syros) SUV को बस ऊपरी तौर पर टीजर वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है। लेकिन 19 दिसंबर को इसके लुक और फीचर्स से पर्दा उठ जाएगा। फिलहाल किआ सिरॉस को लेकर हमारे सामने जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक इसके फ्रंट प्रोफाइल में वर्टिकल स्टैक्ड क्यूबिकल शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स डीआरएल के साथ और ब्लैक आउट किया हुआ लोगों नजर आएगा। वही साइड प्रोफाइल में आपको फ्लश -फिटिंग, डोर हैंडल, स्क्वायर ऑफ बिल आर्च, लॉन्ग रूफ रेल और ब्लैक -आउट सी पिलर के साथ एक खास स्टाइल देखने को मिलेगी। इसमें कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, क्लेमशेल बोनट, एल शेप के एलईडी टेललैंप्स, सेंटर में किआ की बैजिंग, स्पोर्टी बंपर और इंटिग्रेटेड रूफ रेल्स के साथ ही फ्लश स्टाइल वाले डोर हैंडल्स, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और 4-स्पोक अलॉय व्हील जैसी बाहरी खूबियां दिखेंगी।
बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स
अगर किआ सिरॉस (Kia Syros) के बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है। बाद बाकी इसमें मॉडर्न डिजाइन वाला इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बेहतरीन इंजन और इसकी कीमत
वही किआ सिरॉस (Kia Syros) के इंजन और पावर की बात की जाए, तो अभी इसके बारे में सटीक जानकारी 19 दिसंबर को ही पता चल पाएगी। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इसमें 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। वही पावर और माइलेज के बारे में बात करें, तो यह सेगमेंट की अन्य SUV से अधिक बेहतर साबित हो सकती है। किआ सिरॉस का दमदार मुकाबला टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा सहित अन्य कंपनियों की कॉन्पैक्ट SUV से होगा। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात की जाए तो लॉन्चिंग के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 9 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Read more :- Elon Musk Networth : अरबपतियों की रेस में एलन मस्क ने लगाई छलांग, 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर रच दिया इतिहास