Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की एक ऐसी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को किफायती ब्याज दरों और समय पर ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत 1998 में हुई, जोकि समाज के कृषि वर्ग से जुड़े व्यक्तियों के कल्याण पर केंद्रित थी। सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए "किसान क्रेडिट कार्ड योजना" की शुरुआत की गई।

इसमें किसानों को कम अवधि के लिए लोन दिया जाता है, जिससे वह आकस्मिक आई आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें और उन्हें जगह-जगह भटकना न पड़े।

किसानों के लिए बेहद आवश्यक Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ गैर कृषि गतिविधियों के लिए समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है‌। इस योजना में सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत जो लोन किसानों को मिलता है, उसमें उन्हें ब्याज नहीं चुकाना पड़ता। जी हां उन्हें यह लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो जाता है।

पुराने समय में किसान अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए साहूकारों तथा महाजनों से लोन लिया करते थे। यह लोग भोले भाले किसानों को भारी ब्याज के चंगुल में फंसा लेते थे, लेकिन अब "किसान क्रेडिट कार्ड" (Kisan Credit Card) से किसानो की आर्थिक आवश्यकताएं आसानी से पूरी हो जाती है और उन्हें ब्याज दर भी बहुत कम चुकानी पड़ती है।

क्या है "Kisan Credit Card"

""किसान क्रेडिट कार्ड योजना" भारत सरकार की एक ऐसी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराना है। किसान सरकार की इस योजना के अंतर्गत चार फ़ीसदी ब्याज दर पर ₹3 लाख तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

1) सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।

2) वेबसाइट के जाने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन करें।

3) फिर आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।

4) फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसे आपको समझ कर भरना होगा।

5) फिर फार्म पूर्ण रूप से जांच लें और सबमिट कर दें।

6) फॉर्म सबमिट करने के दो-तीन दिन बाद बैंक आपसे सारी डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए संपर्क करेगा और सारी डिटेल्स सही होने के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

Kisan Credit Card के फायदे

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। जी हां अगर किन्ही कारणों से किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है या स्थाई विकलांगता की स्थिति सामने आती है, तो ऐसी स्थिति में किसान को ₹50000 तक का लाभ मिल सकता है। वही अन्य परिस्थितियों में किसान को ₹25000 तक का लाभ दिया जाता है। इसके साथ-साथ किसानों को बचत खाता भी मुहैया कराया जाता है, जिस पर उन्हें किफायती दरों पर ब्याज मिलता रहता है।

किसानों को स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड के भी सुविधा मिलती है। किसानों को ऋण भी काफी आसानी से मिल जाता है। किसानों के पास यह क्रेडिट कार्ड 3 सालों तक रहता है। जब किसान अपनी फसल तैयार होने के बाद पूरी तरह से काट ले, उसके बाद वह अपना ऋण चुका सकते हैं।

कौन बनवा सकता है Kisan Credit Card

अब प्रश्न उठता है कि आखिर किसान क्रेडिट कार्ड कौन से व्यक्ति बनवा सकते हैं, इसके लिए किसी प्रकार की कोई कैटेगरी निर्धारित नहीं की गई है। जी हां अगर आपके पास जमीन है और आप उस पर खेती कर रहे हैं तो आप आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं।

जी हां आप लोन लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ऐसे किसान जो बटांई पर खेती करते हैं वह भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 75 वर्ष है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कम अवधि के लिए लोन प्रदान किया जाता है। ताकि वह योजना का लाभ उठाकर अपनी फसल को और भी अधिक बेहतर बना सके।

Kisan Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत के किसी भी बैंक में जाकर आप आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ-साथ एड्रेस प्रूफ जमीन के दस्तावेज और आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो लगाना भी आवश्यक होता है।

READ MORE : Business Opportunity : घर बैठे शुरू करे ये आसान सा बिजनेस, लाखों का देगा मुनाफा