KKR vs RCB: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग अब से कुछ ही हफ्तों बाद भारत में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आईपीएल का ये 18वां संस्करण होगा। अब तक 17 सीजन खेला जा चुका है। सबसे ज्यादा ट्रॉफी (5) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 मार्च को आईपीएल 2025 का आगाज होगा। केकेआर बनाम आरसीबी (KKR vs RCB) पहला मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स इस मैच की मेजबानी करने वाला है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

KKR vs RCB: 22 मार्च को शुरु होगा आईपीएल 2025

KKR vs RCB

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अधिकारिक शेड्यूल का जल्द ऐलान होने वाला है। बीते दिन क्रिकबज़ ने एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक अगले महीने की 22 तारीख से लोकप्रिय टी20 लीग शुरु होगी। धर्मशाला में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं क्वालिफायर 1 और फाइनल मुकाबले की मेजबानी हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा।

टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होने की संभावना है। भारत का ऐतिहासिक मैदान ईडेन गार्डन्स इस मैच की मेजबानी करने वाला है।

KKR vs RCB: पहले मुकाबले में भिड़ेंगी ये दो टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के पहले मैच में पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की भिड़ंत विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। ईडेन गार्डन्स के मैदान पर यह मुकाबला आयोजित किया जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

Read More Here:

RCB: रजत पाटीदार बने टीम के नए कप्तान, विराट कोहली ने वीडियो के जरिए दी शुभकामनाएं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

"मैंने अपने सभी कप्तानों......"- LSG के नए कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा, बांधे तारीफों के पुल