Ratan Tata: भारत के दिवंगत उद्दोगपति रतन टाटा ने पिछले साल 9 अक्टूबर 2024 को अपनी आखिरी सांसें ली। देश उनके योगदानों के लिए हमेशा उन्हें याद करेगा। गौरतलब है कि इस महान शख्सियत ने अपनी पूरी जिंदगी जरूरतमंदों की मदद की। मरणोपरांत भी रतन टाटा फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल उनके निधन के बाद काफी चर्चाएं हो रही थी कि उनकी करोड़ों की संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन होगा। जाहिर है कि उनका अपना कोई संतान नहीं था। अब एक अनजान व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है, जिसके नाम रतन टाटा (Ratan Tata) ने 500 करोड़ रुपये छोड़े हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से उनके बारे में जानने वाले हैं।

Ratan Tata: दिवंगत उद्दोगपति ने इस शख्स के नाम किए 500 करोड़

Ratan Tata

टाटा समूह और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा (Ratan Tata) एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं। दरअसल पद्म विभूषण रतन टाटा ने एक अनजान शख्स के नाम 500 करोड़ रुपये कर दिए। हाल ही में इस व्यक्ति के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। उनका नाम मोहिनी मोहन दत्त है।

रतन टाटा ने मरने से पहले उनके नाम 500 करोड़ रुपये उपहार के तौर पर कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहन दत्त रतन टाटा और उनके परिवार वालों के करीबी माने जाते हैं।

Ratan Tata: जानें कौन हैं मोहिनी मोहन दत्त

मोहिनी मोहन दत्त रतन टाटा की वसीयत के उत्तराधिकारियों की सूची में शामिल हैं। रतन टाटा ने उनके नाम 500 करोड़ रुपये छोड़े हैं। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोबेट से गुजरने और उच्च न्यायालय द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही मोहन दत्ता को यह पैसे मिलेंगे। वह जमशेदपुर के एक उद्दमी हैं स्टैलियन कंपनी के सह मालिक हैं।

Read More Here:

Harshit Rana: पहले खाए एक ओवर में 26 रन, फिर 4 गेंदों में चटकाए 2 विकेट, डेब्यू मैच में हर्षित का शानदार कमबैक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Shreyas Iyer: टीम इंडिया ने किया सबसे बड़ा शिकार, श्रेयस के थ्रो ने सॉल्ट का किया काम तमाम, मुश्किल में इंग्लैंड की टीम

रतन टाटा इस अनजान व्यक्ति के नाम कर गए 500 करोड़, जानिए वो हैं कौन