Ladli Bahna Yojana : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से "लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई, जोकि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हुई। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की लाखों महिलाओं को प्रति महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

थर्ड राउंड की जल्द होने वाली है शुरुआत

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है। लेकिन आज भी बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं, जो "लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) का लाभ नहीं उठा पा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो इसके दो राउंड पूरे हो चुके हैं और अब जल्द ही तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। इस चरण के लिए ऐसी सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जो "लाडली बहन योजना" में आवेदन करने से चूक गई है।

जी हां जो महिलाएं "लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) में आवेदन करेगी, उन्हें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद लाडली बहन योजना से जुड़कर प्रति महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आइए जानते हैं कि इस योजना के तीसरे चरण के लिए आप किस तरह से आवेदन शुरू कर सकती हैं। और उसके लिए आपमें क्या-क्या योग्यताएं होना आवश्यक है।

Ladli Bahna Yojana योजना के लिए आवश्यक योग्यताएं

1) लाडली बहन योजना (Ladli Bahna Yojana) का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही दिया जाएगा ना कि अन्य प्रदेश की महिलाओं को।

2) जो महिलाएं "लाडली बहन योजना" के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं, उनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

3) इस योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा और विकलांग महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

4) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

5) इसके साथ-साथ परिवार के किसी भी सदस्य को आयकर दाता या सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

6) लाडली बहन योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए और इस बात का उन्हें प्रमाण भी देना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी "लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं, तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। जिनमें आधार कार्ड, समग्र आईडी डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल, और मोबाइल नंबर आदि की पूर्ण जानकारी सम्मिलित है।

कब से हो रही है रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

"लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) के दो चरण पूरे हो चुके हैं, और अब तीसरे राउंड की लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत दिसंबर में होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है, कि जल्द ही इस प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी, ताकि लाडली बहन योजना का लाभ प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाओं को मिल सके।

कैसे करें आवेदन

"लाडली बहन योजना" (Ladli Bahna Yojana) का लाभ उठाने वाली महिलाओं को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर आवेदन करना होगा।

1) इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाना होगा, और लाडली बहन योजना का आवेदन फार्म वहां से ही प्राप्त करें।

2) फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां को सही से भरे और फिर इस फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।

3) आवेदन के दौरान आपकी समस्त जानकारी लाडली बहन पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।

4) इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं का फोटोग्राफ भी लिया जाएगा।

5) जब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तो आपको रजिस्ट्रेशन की पावती रसीद दी जाएगी, जिस पर आपका आवेदन नंबर लिखा होगा।

लाडली बहन योजना की महत्वपूर्ण बातें

अगर आप लाडली बहन योजना (Ladli Bahna Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा। जी हां आपको अपने फॉर्म की सभी जानकारियां सही-सही देनी होगी, क्योंकि आपकी दी गई समस्त जानकारियों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद ही आपके खाते में लाडली बहन योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। अगर आपको "लाडली बहन योजना" का फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Read More : Free Recharge : पीएम रिचार्ज योजना के अंतर्गत सरकार दे रही है फ्री में 3 महीने का रिचार्ज, जाने क्या है सच्चाई ?