Laila Movie Review: शुक्रवार 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन भारतीय सिनेमाघरों में एक नई तेलुगु फिल्म ने दस्तक दी है। दरअसल हम फिल्म "लैला" (Laila Movie Review) की बात कर रहे हैं। विश्वक सेन स्टारर फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर लोग काफी चर्चाएं कर रहे हैं।

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की "छावा" से हुई है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे लैला को लेकर लोग कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

Laila Movie Review: रोमांस से भरपूर है ये फिल्म

Laila Movie Review

फिल्म "लैला" साउथ के डायरेक्टर राम नारायण के निर्देशन में बनी फिल्म है। वहीं वासुदेव मूर्ति ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में विश्वक सेन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा एक्टर अभिमन्यू सिंह व अकांक्षा शर्मा ने भी अपने अभिनय से इस फिल्म को सजाया है।

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लैला की कहानी की बात करें तो पुराने शहर की एक प्रसिद्ध ब्यूटीशियन सोनू मॉडल को खुद को लैला के रूप में छिपाने के लिए मजबूर किया जाता है। जिससे हास्य, रोमांटिक और एक्शन से भरपूर घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू हो जाती है।

Laila Movie Review: सोशल मीडिया पर लोग ऐसा दे रहे हैं रिएक्शन

35 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म लैला में विश्वक सेन दो किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को साधारण बता रहे हैं। कुछ यूजर्स की मानें तो यह वन टाइम मूवी है। यानि इसे लोग एक बार देख सकते हैं। वहीं ऑडिएंस का एक समूह इसे फ्लॉप घोषित कर रहे हैं।

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

Samay Raina in Trouble: रणवीर के चलते समय पर गिरी गाज, अब सभी एपिसोड्स की पुलिस करेगी छानबीन, ऑडिएंस भी नपेंगे