Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय हर तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। 24 वर्षीय युवा ने बीते दिनों पांचवे टी20 में महज 37 गेंदों पर शतक ठोक तहलका मचा दिया।
इस दौरान उनकी बल्लेबाज में अभिषेक के गुरु और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की झलक भी देखने को मिली। गौरतलब है कि भारतीय ओपनर ने युवी से ट्रेनिंग ली है। युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज सैंकड़ा जड़ने तक की अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की कहानी बेहद दिलचस्प रही है।
Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ कोहराम मचाने वाले युवा
![Abhishek Sharma Abhishek Sharma](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-03T091101-785.jpg)
2 फरवरी को मुंबई में स्थित वानखड़े के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत आखिरी मुकाबले में खेलने उतरी। यह मैच एक खिलाड़ी की वजह से बेहद खास बना, वो हैं अभिषेक शर्मा। पारी की शुरुआत करने आए इस खिलाड़ी ने पहली ही बॉल से अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी।
बाएं हाथ के बैटर ने महज 17 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। वहीं अगले 20 गेंदों के अंदर ही अभिषेक ने दूसरा पचास यानि अपना शतक जड़ दिया। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी ने 37 गेंदें खेली। आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 54 बॉल पर 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 135 रनों की जोरदार पारी खेली।
Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखे हैं छक्के लगाने के गुर
अभिषेक शर्मा कोविड महामारी के समय भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और दो विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह के सानिध्य में गए थे। युवी ने उनके साथ काफी मेहनत की और क्रिकेट के कई गुर सिखाए। आज अभिषेक अपने गुरु की तरह ही मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाते हैं।
Read More Here: