Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर सराहना हुई। दरअसल हम राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की बात कर रहे हैं। पांच मैचों की श्रृंखला में 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया।

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि उन्होंने किस खिलाड़ी को रिप्लेस किया है।

Varun Chakravarthy: वनडे सीरीज की टीम में शामिल हुए स्पिनर

Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती के लिए इंग्लैंड टी20 सीरीज काफी कमाल की गुजरी। पांच मैचों को मिलाकर इस खिलाड़ी ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी औसत 9.85 की रही। वहीं दाएं हाथ के स्पिनर की इकोनॉमी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही जहां उन्होंने महज 7.66 की रेट से रन खर्चे।

बता दें कि इस दौरान तीसरे वनडे में 24 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम में वापसी करने के बाद से वरुण काफी बेहतर दिखे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेली गई 4 टी20 मैचों की श्रृंखला में भी वह 12 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।

Varun Chakravarthy: इस धुरंधर को किया टीम में रिप्लेस

टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम जारी की। लिस्ट से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम गायब है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वरुण ने चोटिल बुमराह को रिप्लेस किया है।

https://x.com/BCCI/status/1886745901282287703

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट