Loveyapa Collection: बीते शुक्रवार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म "लवयापा" ऑडिएंस को कुछ खास नहीं भा रही है। ऐसा हम नहीं, बल्कि उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है। रिलीज से पहले आमिर खान ने अपने बेटे की इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
हालांकि इसके बावजूद "लवयापा" कमाई के मामले में संर्घर्ष करती हुई नजर आ रही है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Loveyapa Collection) पर चर्चा करने वाले हैं।
Loveyapa Collection: कमाई के मामले में फिसड्डी फिल्म
![Loveyapa Collection Loveyapa Collection](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-09T120313-270.jpg)
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म "लवयापा" साल 2022 में आई तमिल फिल्म "लव टूडे" का रिमेक है। इसमें दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। साथ ही सहायक किरदार में संजीदा एक्टर आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं।
50 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाने में नाकाम रही है। इसके दो दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ और दूसरे दिन 1.50 करोड़ समेत कुल 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है।
Loveyapa Collection: कुछ ऐसी है इस फिल्म की कहानी
"लवयापा" को स्नेहा देसाई, सिद्धांत मोगा और प्रदीप रंगनाथन ने लिखी है। फिल्म एक कपल द्वारा अपने मोबाइल फोन का आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे के बारे में कड़वी सच्चाई सामने आने के बाद होने वाले पागलपन पर आधारित है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जुनैद खान और खुशी कपूर के अभिनय की काफी आलोचना की है।
Read More Here: