Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में अभी भी काफी उत्साह और उमंग नजर आ रही है। यही वजह है कि देश-विदेश से चलकर हर दिन लगभग करोड़ों लोग यहां आते हैं और संगम की पवित्र नदी में डुबकी लगाते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में अब तक रिकॉर्ड 57 करोड़ लोग नहा चुके हैं। अगले एक हफ्ते तक चलने वाले इस महा आयोजन में और भी लोगों के जुटने की संभावना है। इसको लेकर 14 स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करेंगे।

Mahakumbh 2025: 57 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025

महाकुंभ 2025 तमाम चुनौतियों के बावजूद अब तक लोगों की भीड़ खींचने में सफल रहा है। लोग कठिनाईयों का सामना करके भी यहां पहुंच रहे हैं और अमृत स्नान करके जा रहे हैं। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसमें बताया गया है कि तकरीबन 57 करोड़ लोगों ने यहां का दौरा किया है।

हर दिन यहां एक करोड़ की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आते हैं। वहीं आने वाले दिनों में भी लोगों का रुझान कुछ ऐसा ही रहने वाला है। इसको लेकर सरकार खास तैयारी कर रही है। पिछले 4 दिनों से यहां लागू रेलवे के इमरजेंसी प्लान के चलते शहर के कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए थे। हालांकि अब इसे हटा दिया गया है।

Mahakumbh 2025: 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार कई सारे प्रबंध कर रही है। बिहार के जिले समस्तीपुर में समस्तीपुर रेल मंडल ने 10 दिनों में 14 स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। बता दें कि 13 जनवरी से शुरु हुए महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को होने वाला है।

Read More Here:

Reacher Season 3: हॉलीवुड की धमाकेदार सीरीज का तीसरा सीजन हुआ रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे रीचर 3 के सारे एपिसोड्स