Major Change in Rules : हर महीने की तरह इस महीने भी यानी नवंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव किए जा रहे है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है। जी हां 19 केजी कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में इजाफा तो हुआ ही है, जबकि ट्रेन टिकट बुकिंग नियम, क्रेडिट कार्ड बैंकिंग नियम और मनी ट्रांसफर के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं।

ऐसे में आपको इस बात की पूरी जानकारी होना अत्यधिक आवश्यक है, नहीं तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं वह कौन-कौन से नियम है जिनमें बदलाव हुए है।

RBI का नया DMT नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों का ऐलान किया गया है। यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे। इन नियमों का मुख्य उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है। RBI की तरफ से जारी जुलाई 2024 के सर्कुलर के अनुसार 'बैंकिंग आउटलेट की उपलब्धता, फंड ट्रांसफर के लिए पेमेंट सिस्टम में विकास और KYC की जरूरतों को पूरा करने में सुविधा के लिए यह बदलाव किए जा रहे हैं।

अब फंड ट्रांसफर के लिए यूजर के पास कई डिजिटल ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके साथ-साथ मौजूदा फ्रेमवर्क में दी जाने वाली सर्विस की भी समीक्षा की गई'।

क्रेडिट कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI Card) को लेकर 1 नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जारी यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं। 1 नवंबर से उन सिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अब प्रति महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अतिरिक्त बिजली, पानी, LPG गैस सहित अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में भी 50,000 से अधिक पेमेंट पर एक फ़ीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

हालांकि यह नियम अभी नहीं बल्कि 1 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएगा। इसके साथ-साथ‌ ICICI बैंक द्वारा अपने फ्री फ्रेमवर्क और क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्रोग्राम में भी परिवर्तन किए गए हैं, जिसमें बीमा, किराने की खरीदारी, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज और लेट पेमेंट फी जैसी तमाम सेवाओं पर असर पड़ेगा। इंडियन बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सिर्फ 30 नवंबर 2024 तक ही निवेश कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ इंड सुपर 300 दिन में आम जनता के लिए 7.05% ब्याज दरें और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 % और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% ब्याज दर निर्धारित है।

एडवांस्ड ट्रेन टिकट बुकिंग

भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में भी बदलाव किए गए है। 1 नवंबर 2024 से यात्री 120 दिनों के बजाएं अब सिर्फ 60 दिन पहले ही अपना टिकट बुक कर सकेंगे। इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को भी ध्यान में रखना है। इस संशोधन का असर ऐसे यात्रियों पर नहीं पड़ेगा जिनकी पहले से ही टिकट बुक है।

LPG और ट्राई के नियम

वही ट्राई ने स्पैम और स्कैम कॉल पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी कई नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों के अंतर्गत टेलीकॉम कंपनियां मैसेज ट्रेसेब्लिटी शुरू करेंगी। इसके अतिरिक्त ट्रांजैक्शन और प्रमोशन मैसेज पर निगरानी और ट्रैकिंग भी की जाएगी। ट्रेसेब्लिटी स्टैंडर्ड पूरा न करने वाले सभी मैसेज ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

वही 1 नवंबर से LPG सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Hike) में भी परिवर्तन हो सकता है। जिसका असर घरेलू और कमर्शियल दोनों पर ही नजर आ सकता है। जी हां महीने की शुरुआत के साथ ही LPG सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन किया गया है। अब एलपीजी सिलेंडर के दामों में 62 रुपए इजाफा किया गया है।

आयल कंपनियों द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। वही कंपनियों द्वारा 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Read More : Samantha Ruth Prabhu ने मां बनने की इच्छा जताई, कहा- 'मुझे उम्र नहीं, बस इंतजार है'