Marco OTT Release: उन्नी मुकुंदन स्टारर फिल्म "मार्को" अब ओटीटी पर भी देख पाएंगे। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने भारत के अलावा विदेशों में भी धमाल मचाया। साथ ही 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए रेटेड फिल्म भी बन गई।

फिल्म में मुकुंदन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। साथ ही यह एक्शन से भरपूर रही जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। अब आप इस अपने मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप आदि पर भी देख सकेंगे। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इसे कहां रिलीज की गई है।

Marco OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई 100 करोड़ी फिल्म

Marco OTT Release

"मार्को" (Marco OTT Release) हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित फिल्म है। साथ ही इस फिल्म को हनीफ ने ही लिखा भी है। फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अलावा युक्ति थरेजा, कबीर दुहन सिंह ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो इसमें गैंगस्टर मार्को और शक्तिशाली अदत परिवार को दिखाया गया है जो केरल के सोना माफिया पर हावी होते हैं।

इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म कमाई के मामले में भी अव्वल रही थी और 100 करोड़ के आंकड़े को छू सकी थी।

Marco OTT Release: फिल्म के एक्टर ने दिया ये स्टेटमेंट

मलयालम फिल्म "मार्को" के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपने एक हालिया बयान में कहा,

"मार्को में जो एक्शन दिखाया गया है जो आपने इससे पहले किसी भारतीय फिल्म या मलयालम फिल्म में नहीं देखा होगा। हमारे सिनेमा को 'अच्छे और साफ-सुथरे सिनेमा' के रूप में जाना जाता है। मेरे जैसे लोगों के लिए यह बोझिल है।"

Read More Here:

Captain America: "ब्रेव न्यू वर्ल्ड" का हुआ हॉलीवुड प्रीमियर, नया कॉन्सेप्ट लेकर आई है ये फिल्म, जानें कैसा रहा लोगों का रिएक्शन

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज