Maruti Suzuki swift Hybrid : साल 2024 की शुरुआत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने स्विफ्ट हैचबैक की 4th जनरेशन भारतीय बाजार में पेश की थी। रिपोर्ट्स की माने तो अब कंपनी भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड (Maruti Suzuki swift Hybrid) लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। हाल ही में बेंगलुरु की टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया। इसके टेलगेट पर हाइब्रिड बैच लगा हुआ है। इसका माइलेज स्विफ्ट के सभी वेरिएंट से अधिक होगा।

बेहतरीन इंजन और जबरदस्त माइलेज

अभी भारत में उपलब्ध 4th पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर Z -सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। वही नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पेश कर सकती है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट हाइब्रिड (Swift Hybrid) मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का विकल्प दिया गया है।

इसमें 5- स्पीड मैनुअल और CVT गियर बॉक्स के साथ 2- व्हील और 4- व्हील ड्राइव ऑप्शन भी मौजूद है। वही यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है, और जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता रखती है। वही ग्लोबल मॉडल में इस कार पर CVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा उपलब्ध है, जबकि भारत में AMT।

Maruti Suzuki swift Hybrid का टेस्ट मॉडल

न्यू स्विफ्ट की हाइब्रिड (Maruti Suzuki swift Hybrid) बैज के साथ टेस्टिंग इस बात की तरफ इशारा करती है, कि इस हैचबैक को हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुद्ध हाइब्रिड 1.2 लीटर, Z सीरीज, 3 सिलेंडर इंजन पर आधारित हाइब्रिड सेटअप के साथ बिक्री के लिए तैयार है। ग्लोबल लेवल पर यह माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 82 bhp का पावर देते हुए 112 nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Swift Hybrid में क्या है खासियत

मारुति सुजुकी गाड़ियां भारत में हमेशा से ही बेहतरीन फीचर्स, कम कीमत और शानदार माइलेज के लिए पॉपुलर रही है। इस नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी का मुख्य उद्देश्य मिडिल क्लास के लिए सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल कार उपलब्ध कराना है। यह कर बड़ी बैट्री पैकअप के साथ आ सकती है जो अधिक माइलेज देने में सक्षम होगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरह भारत ने भी यह कार मामूली बदलावों के साथ पेश की जा सकती है। मारुति सुजुकी को पूरा विश्वास है कि यह हाइब्रिड मॉडल भी पहले की अपेक्षा ही ग्राहकों को उतना ही पसंद आएगा। विशेष रूप से अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज को लेकर।

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन फीचर्स और स्पेसिफिकेश

यह कार स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले सपोर्टेड है। वही नया LED फाग लैंप भी देखने को मिलेगा। कंपनी की तरफ से यह कार 6 वेरिएंट्स Lxi, Vxi, Vxi (O), Zxi +, और डुअल टोन में पेश की गई है। इसका इंटीरियर लुक बेहद नया और केबिन भी बहुत ही शानदार नजर आएगा। इसके साथ-साथ वायरलेस चार्जर और ड्यूल चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है।

वही रियर व्यू कैमरा भी देखने को मिलेगा, जिससे ड्राइवर को कार पार्किंग में आसानी होगी। 9 इंच की फ्री स्टैंडिंग इंफोनमेंट स्क्रीन इसमें चार चांद लगा देगी। वही स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वेरिएंट्स के लिए 6 ईयर बैग्स की सुविधा उपलब्ध होगी।

वही क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट जैसे और भी बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Read More : PAN Card : पैन कार्ड एक्टिव है या इनएक्टिव, घर बैठे ऐसे करे पता