Maruti Suzuki : देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शुमार मारुति (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए नई-नई गाडियां लांच करता है। इस समय देश में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस लिस्ट में मारुति अर्टिगा की पापुलैरिटी की कोई सीमा नहीं है।सितंबर और अक्टूबर के माह में तो इस कार ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जी हां यह कार Wagon-R और Baleno जैसे पॉपुलर मॉडल को पछाड़कर देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई।
अब उसे घर में ही नई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। जल्द ही मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपनी एक नई 7 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है, जिसकी हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग होते नजर आई। जी हां मारुति सुजुकी अपनी 7 सीटर SUV 'Maruti Grand Vitara' (7 सीटर) की टेस्टिंग कर रही है।
टेस्टिंग के दौरान आई नजर
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी 7 सीटर कार ग्रैंड विटारा की टेस्टिंग कर रही है। जल्द ही यह भारतीय बाजार में दस्तक देगी। इसकी टेस्टिंग की फोटो हाल ही में कैमरे में कैद हो गई। तस्वीर देखने से पता चलता है, कि इसकी डिजाइन उसकी आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara से इंस्पायर्ड है। खबरों के मुताबिक इस कार का कोमुफलैज्ड वर्जन सड़कों पर नजर आया, जिससे पता चलता है कि इस कार की ऑन रोड टेस्टिंग हो रही है। अब मारुति के SUV पोर्टफोलियो में एक और नई एंट्री होने वाली है। अभी कंपनी के पास Fronx, Brezza, Jimny और Grand Vitara जैसी एसयूवी कारों के साथ-साथ अर्टिगा और एक्सएल 6 7-सीटर एमपीवी भी है।
ग्रैंड विटारा 7 सीटर की खासियत
मिली जानकारी के मुताबिक 7 सीटर ग्रैंड- विटारा की डिजाइन में हमें कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। जी हां इसके फ्रंट साइड और रियल लुक को भी अपडेट किया गया है। इसके साथ-साथ C पिलर में भी बदलाव नजर आएगा, क्योंकि 3rd के लिए तो स्पेस यहीं से दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर ही आधारित अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVitara भी जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इंजन और पावर
7 सीटर ग्रैंड विटारा में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होगा। यह कार को एक्स्ट्रा बूस्ट देने का काम करेगा। कंपनी की तरफ से इसके इंजन को मॉडिफाई भी किया जा सकता है। व्हील बेस बड़ा होने के कारण थर्ड Row में आपको अधिक जगह मिल जाएगी। इस कार की लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी। यह कंपैक्ट सेगमेंट में नहीं होगी। इसके साथ ही इसकी अर्टिगा से कीमत भी अधिक होगी। जी हां इस कार की कीमत 10 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। इसके बूट स्पेस को मेंटेन करने के लिए कंपनी की तरफ से इसके इंजन को मोडिफाई किया जा सकता है। इसके साथ-साथ नई 7 सीटर ग्रैंड विटारा में आपको वर्टिकल टच स्क्रीन और एडीएएस सूट भी मिल सकता है। इसका दमदार मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra Scorpio N और MG Hector Plus के साथ होगा।
Read more :- IPO : 24 दिसंबर से खुलेगा सोलर कंपनी का IPO, कमाई के हैं बेहतर अवसर, जाने क्या है प्राइस बैंड