Mohammad Kaif: टीम इंडिया अगले महीने दुबई के लिए रवाना होगी। दरअसल मेन इन ब्लू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर दिया है।
टीम की कमान विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के मुताबिक टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी कप्तानी के असली हकदार हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम उस क्रिकेटर का नाम रिवील करने वाले हैं।
Mohammad Kaif: इस खिलाड़ी को बताया कप्तानी का हकदार
हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो जारी किया। उसमें वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच का विश्लेषण करते हुए नजर आए। इस दौरान कैफ ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की।
इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने 31 वर्षीय ऑलराउंडर को टीम इंडिया की कप्तानी का असली हकदार बताया। उनका मानना है कि हार्दिक टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
Mohammad Kaif: अपने स्टेटमेंट में पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात
मोहम्मद कैफ ने अपनी वीडिया में बातें करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी के हकदार हैं। वह व्हाइट बॉल क्रिकेटर में भारत के सबसे अहम खिलाड़ी, विश्व कप विजेता और सच्चे मैच फिनिशर हैं, जिन्हें स्टेडियम के शोर से फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने सबको चुप करा दिया।"
https://x.com/MohammadKaif/status/1885655451662225796
Think Hardik Pandya deserves captaincy. India's most valuable white-ball player, genuine finisher, World Cup hero and not getting impacted by stadium abuse. Sub ko chup kara diya, True leader.#CricketwithKaif11 #TeamIndia pic.twitter.com/zJr4VPblg8
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 1, 2025
Read More Here: