Mohammed Shami: बांग्लादेश के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 229 रन बनाने होंगे। पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेशी टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घातक बॉलिंग की।

भारतीय टीम के सीनियर पेसर ने पांच विकेट अपने नाम किए। साथ ही शमी ने इस मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए। आगे इस रिपोर्ट में हम इसपर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Mohammed Shami: बांग्लादेश के खिलाफ खोला पंजा

Mohammed Shami

हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लंबे समय बाद इंजरी से वापसी की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद उनके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई। पहले मुकाबले में बांग्लादेश के विरुद्ध शमी उम्मीदों पर खड़े उतरने में सफल रहे।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 53 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 34 वर्षीय बॉलर ने पारी के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

Mohammed Shami: वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट के भी आंकड़े को छुआ। साथ ही वह आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पछाड़ा। जहीर के 59 विकेट थे। वहीं मोहम्मद शमी के अब उनसे भी अधिक 60 विकेट हो गए हैं।

Read More Here:

Sahil Khan Wedding: फिटनेस आइकन ने अपने से 26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, जानें कौन हैं साहिल खान की दूसरी बीवी एलेक्जेंड्रा

Mahakumbh 2025: महिलाओं की निजता का उल्लंघन, महाकुंभ में नहाती हुई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं लीक